India News (इंडिया न्यूज), Sheikh Hasina Shopping: बांग्लादेश से विरोधियों से बचते-बचाते किसी तरह शेख हसीना भारत आई हैं। 5 अगस्त को वो गाजियाबाद एयरपोर्ट पर लैंड हुई थीं। उनके भारत आते ही बांग्लादेश की ओर से उन्हें गिरफ्तार कर वापस भेजने की डिमांड की जा रही है। इस बीच मीडिया रिपोर्ट्स में बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री को लेकर हैरान कर देने वाला दावा किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि शेख हसीना ने गाजियाबाद से हजारों की शॉपिंग कर डाली है। यही नहीं उनकी शॉपिंग से जुड़ी कई डिटेल्स सामने आई हैं।

यहां ठहराई गईं Sheikh Hasina

शेख हसीना अपना घर और देश आनन-फानन में छोड़कर भागी थीं और अपना ज्यादातर सामान वहीं छोड़ने को मजबूर हो गई थीं। वो भागकर C-130J से भारत आई थीं और हिंडन एयरबेस पर लैंड हुई थीं। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि वो एयरबेस में ही मौजूद एक सेफ हाउस में ठहराई गई हैं। उनके आस-पास तगड़ी सिक्योरिटी है। एशियानेट न्यूज की एक रिपोर्ट की मानें तो उन्होंने वहां ढेर सारी शॉपिंग कर डाली है।

Sheikh Hasina को वापस मांग रहा Bangladesh, भारत को भेजा ये तगड़ा मैसेज, लपेटे में आईं बहन

कितने की कर डाली शॉपिंग?

इस रिपोर्ट में दावा किया गया है कि हिंडन एयरफोर्स स्टेशन पर बने शॉपिंग कॉम्प्लेक्स से बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने अपने लिए जरूरी सामान की शॉपिंग की है। इस खरीदारी में उनके साथ उनकी बहन भी मौजूद थीं और दोनों ने कुल 30 हजार रुपए खर्च किए। पहले वो शॉपिंग भारतीय करेंसी में कर रही थीं लेकिन रुपए खत्म हो जाने पर उन्होंने बांग्लादेशी करेंसी का इस्तेमाल किया।

Sheikh Hasina के देश छोड़कर भागने के बाद उनके 29 नेताओं का हुआ ऐसा हाल, दहल गया देखने वाले का दिल

पीछे पड़ा Bangladesh

बताया जा रहा है कि शेख हसीना अपने देश में सबकुछ छोड़-छाड़ कर सिर्फ 4 सूटकेस और दो बैग भागी थीं। बुधवार को बांग्लादेश के सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन (SCBA) के अध्यक्ष महबूब उद्दीन खोकन ने भारत को मैसेज भेजा है और शेख हसीना को गिरफ्तार कर बहन समेत वापस ढाका भेजने को कहा है। उन्होंने आरोप लगाया है कि ‘शेख हसीना ने बांग्लादेश में कई लोगों की जान ली है’।