India News ( इंडिया न्यूज़ ) Bangladesh News : मानसून की बारिश ने बांग्लादेश में कहर ढा रखा है। ढाका ट्रिब्यून के अनुसार, लगातार बारिश और ऊपरी पहाड़ी ढलानों से लगातार आ रहे पानी की वजह से ढाका के कॉक्स बाजार में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है। वहां पर करीब 2 लाख लोग फंसे हुए हैं। बाढ़ की वजह से जिले के चकरिया, पेकुआ और रामू सदर उपजिलाओं इलाकों के लगभग 90 गांवों में पानी भरा हुआ है।
अधिकारियों ने मुसीबत से निकालने की कोशिश
चकरिया उपजिला के अधिकारी जमाल मुरशद के मुताबिक भारी बारिश और पहाड़ी ढलानों की वजह से मातामुहुरी नदी का पानी खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है। केनारकुम, बीएम चार और मेहरनामा क्षेत्रों में तटबंध टूट गए हैं। उन्होंने अंदेशा जताया कि पानी इतना ज्यादा आ रहा है कि संभवत बांग्लादेश जल विकास बोर्ड की ओर से बनाए गए तटबंध भी टूट जाएंगे। खराब हालात को देखते हुए चकरिया में पहाड़ियों के पास रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए कहा गया है।
कई लोगों की गई जान
ढाका ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार, सोमवार को कॉक्स बाजार में भारी बारिश की वजह से हुए भूस्खलन के चलते 2 रोहिंग्याओं समेत 4 लोगों की जान चली गई और दो अन्य घायल हो गए। इसके अलावा, मातामुहुरी नदी में पानी के प्रवाह के साथ आने वाली लकड़ी इकट्ठा करते समय एक युवक नदी में बह गया।
ये भी पढ़े- इस देश में 13,000 से ज्यादा लोगों ने छोड़ा घर, जानिए क्या है वजह