India News(इंडिया न्यूज), बांग्लादेश में हिंदुओं समेत अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमलों और अत्याचारों को लेकर कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है। प्रियंका गांधी ने सोमवार (12 अगस्त) को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि पड़ोसी देश बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर लगातार हो रहे हमलों की खबरें परेशान करने वाली हैं।
उन्होंने कहा कि धर्म, जाति, भाषा या पहचान के आधार पर भेदभाव, हिंसा और हमले किसी भी सभ्य समाज में अस्वीकार्य हैं। कांग्रेस महासचिव ने कहा कि हमें उम्मीद है कि बांग्लादेश में हालात जल्द ही सामान्य हो जाएंगे और वहां की नवनिर्वाचित सरकार हिंदू, ईसाई और बौद्ध धर्म को मानने वाले लोगों की सुरक्षा और सम्मान सुनिश्चित करेगी।
‘देरी होने पर CBI को सौंप दिया जाएगा मामला’, Mamata Banerjee का एक्शन मोड चालू, दिया बड़ा बयान