India News (इंडिया न्यूज), Bangladesh Violence: बांग्लादेश में लगातार हिंसा का माहौल बना हुआ है  इन दंगों के खिलाफ अब भारत के संत भी इसको लेकर सामने आ गएसाधु-संतों की सर्वोच्च संस्था अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने मंगलवार को संयुक्त राष्ट्र से बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हिंसा की निंदा करते हुए सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित करने का आग्रह किया। संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस को लिखे पत्र में परिषद के अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी ने पड़ोसी देश बांग्लादेश में हाल ही में हुए राजनीतिक उथल-पुथल के बीच हिंदुओं के खिलाफ हिंसा पर गहरी चिंता व्यक्त की।

Sunidhi Chauhan की एक कॉन्सर्ट की फीस जान उड़ जाएंगे आपके होश, जानें कितनी संपत्ती की मालकिन है सिंगर

महंत रवींद्र पुरी ने क्या कहा?

मामले को लेकर परिषद के अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी ने कहा कि, “बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों के खिलाफ हो रहे अपराधों को लेकर पूरी दुनिया खामोश है।” महंत पुरी ने संयुक्त राष्ट्र महासचिव से बांग्लादेश में ‘हिंदुओं के खिलाफ हिंसा की लहर’ की निंदा करते हुए सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित करने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा, “हमें उम्मीद है कि आप अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के संतों की भावनाओं को समझेंगे और बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हो रही हिंसा और उत्पीड़न को नियंत्रित करने के लिए आवश्यक कदम उठाएंगे।” सरकार आदेश दे तो हम मार्च करने को तैयार हैं।

हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार असहनीय

एक चैनल से बात करते हुए पुरी ने यह भी कहा कि अगर भारत सरकार हमें इजाजत दे तो नागा साधु बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों को बचाने के लिए उस देश में मार्च करने को तैयार हैं। उन्होंने आगे कहा, “बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार असहनीय हैं। अगर भारत सरकार इजाजत दे तो सनातन की रक्षा के लिए पैदा हुए नागा संन्यासी हिंदुओं की रक्षा के लिए बांग्लादेश में मार्च करने को तैयार हैं।”

Delhi Metro: 15 अगस्त को 4 बजे से शुरू होगा मेट्रो, इस चीज के बिना एंट्री-एग्जिट मुश्किल