India News (इंडिया न्यूज़), Bank OTP Bypass Scam: आजकल ऑनलाइन फ्रॉडिंग के कई मामले सामने आते हैं और यह लगातार देश दुनिया बढ़ते जा रहे हैं। अभी तक आपको यहीं सुनने को मिल रहा होगा कि किसी को अपना OTP शेयर नहीं करना चाहिए। लेकिन स्कैमर्स अब बहुत ज्यादा एडवांस हो चुके हैं। अब स्कैमर्स ने कुछ नया तरीके को ढुंढ लिया है। जिसमें वह बिना किसी ओटीपी, पिन, पासवर्ड या लिंक के लोगों के अकाउंट को खाली कर दे रहे हैं।
यानी की अब बिना किसी OTP शेयर किये पैसे अकाउंट से गायब हो जा रहे हैं। आज हम आपको बैंक ओटीपी बायपास स्कैम के बारे में कुछ बताने जा रहे हैं और इससे बचने के तरीके को भी सामने रखेंगे।
ऐसे हैकर्स करते हैं स्कैम
बता दें, कि सबसे पहले साइबर ठग आपको फोन कर जानकारी देता है कि आपका पेटीएम या फोनपे आदि का केवाईसी वेरिफिकेशन नहीं हुआ है और अगर आप केवाईसी को नहीं कराते हैं तो आपका अकाउंट बंद हो सकत है। ऐसे में लोग स्कैमर्स की बातों को मान लेते हैं और उनसे आगे का प्रोसेस पूछने लगते हैं।
कई बार तो स्कैमर्स ऑनलाइन वेरिफिकेशन पर भी ज़ोर डालते हैं। इसके बाद वे आपसे क्विक सपोर्ट, टीम व्यूवर आदि ऐप को डाउनलोड करने के लिए कहते हैं और आपसे आईडी पूछकर आपके फोन को हैक कर लेते हैं। जिसके बाद वे आपसे किसी दूसरे अकाउंट से पेटीएम या फिर फोनपे आदि में एक रुपया डलवाते हैं और पैसे डालते ही वह अपना काम पूरा कर लेते हैं।
स्कैम से बचने के लिए इन बातों का रखें ध्यान
- आधार और बैंक अकाउंट से लिंक मोबाइल नंबर किसी के साथ भी शेयर न करें।
- किसी भी शख्स को ओटीपी, पासवर्ड या कस्टमर आईडी जैसी डिटेल कभी नहीं बताएं।
- किसी को भी डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड का नंबर, सीवीवी आदि को न बताएं।
- ई-कॉमर्स वेबसाइट पर कार्ड सेव न करें, क्योंकि यहां से ठग आपकी क्रेडिट या डेबिट कार्ड की डिटेल कॉपी कर लेते हैं।
- एसएमएस या मेल पर आई हुई कोई भी ऑफर्स और ईनाम संबंधित कोई भी लिंक न खोलें।
- किसी भी अंजान व्यक्ति के अकाउंट में पैसे को ट्रांसफर करने से बचें।
ये भी पढ़ें –
- Fitness Tips : परफेक्ट बॉडी शेप पाने के लिए अपनाएं ये आदतें, कुछ दिनों में दिखेगा रिजल्ट
- Air Pollution Effect on Pregnant Women: गर्भवती महिलाओं पर वायु प्रदूषण का खतरा, जानें कैसे करें बचाव