इंडिया न्यूज (Bank Holiday September 2022)
सितंबर माह में अलग-अलग राज्यों में 13 दिन बैंक बंद रहेंगे। क्योंकि ये छुट्टियां भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से तय की जाती हैं। तो आइए जानेंगे अगले माह किस राज्य में किन दिन बैंकों में नहीं होगा कामकाज।
बता दें 1 सिंतबर को गणेश चतुर्थी पणजी में बैंक बंद। 4 सिंतबर को रविवार सभी जगह बैंकों में छुट्टी। 6 सितंबर को कर्मा पूजा रांची में बैंक बंद। 7 सितंबर को पहला ओणम कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद। 8 को थिरूओणम कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद। 9 को इंद्रजात्रा गंगटोक में बैंक बंद। 10 सिंतबर को दूसरा शनिवार सभी जगह बैंक बंद।
11 सिंतबर को रविवार सभी जगह बैंक बंद। 18 को रविवार सभी जगह बैंक बंद। 21 सिंतबर को श्री नरवण गुरु समाधि दिवस कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद रहेगा। 24 सिंतबर को चौथा शनिवार सभी जगह बैंक बंद रहेंगे। 25 को रविवार सभी जगह बैंक बंद रहेंगे। 25 सिंतबर को नवरात्रि स्थापना/लैनिंगथोऊ सनमाही का मेरा चाओरेन हाउबाइंफाल और जयपुर में बैंक बंद रहेंगे।
ये भी पढ़ें: जानें फ्रिज में रखा खाना व कटे फल कितने घंटे तक सुरक्षित है?