India News (इंडिया न्यूज),Lawrence Bishnoi: पहलगाम मे हुए आतंकी हमले के बाद से ही देशभर के लोगों में गुस्सा भरा हुआ है। वहीँ खासकर हिन्दू समाज के लोग इस मामले के लेकर और भी ज्यादा भड़के हुए हैं। वहीँ अब महाराष्ट्र के नासिक में कुछ ऐसा देखने को मिला जिसे देखकर आपके भी होश उड़ जाएंगे। दरअसल, महाराष्ट्र के नासिक के सिडको इलाके में हिंदू विराट सभा कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस दौरान इस कार्येक्रम में लॉरेंस बिश्नोई का बैनर लहराया गया। जिसे लेकर सीएम देवेंद्र फडणवीस भड़क उठे और उन्होंने तत्काल सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। वहीँ आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह सभा पहलगाम आतंकी हमले और पश्चिम बंगाल में हिंदुओं पर हो रही हिंसा के विरोध में आयोजित की गई थी। इसमें बीजेपी विधायक गोपीचंद पडलकर मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद थे।

Delhi Weather Today: दिल्ली में झमाझम बरसेंगे बादल, मानसून ने दे दी है दस्तक, जानिए किन किन इलाकों में होगी बारिश

BJP विधायक से है कनेक्शन

जानकारी के मुताबिक, हिंदू विराट सभा के दौरान, अचानक गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का एक बड़ा बैनर देखा गया था। वहीँ इस घटना का वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वैसे ही यह मामला मुख्यमंत्री तक पहुंचा। इस पर, मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने सख्त कार्रवाई की और सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया। इस मामले में मीडिया के सवालों के जवाब देने के दौरान सीएम फडणाविस ने कहा कि उन्होंने विधायक गोपिचंद पडलकर के साथ चर्चा की है और उन्होंने उन्हें पुलिस को पूरी जानकारी देने के लिए भी कहा है।

भड़क उठे CM साहब

इस दौरान सीएम फडनवीस ने स्पष्ट रूप से कहा कि लॉरेंस बिश्नोई जैसे गैंगस्टर को किसी भी परिस्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने पुलिस को तुरंत सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया। वर्तमान में, इस मामले में नासिक के अंबद पुलिस स्टेशन में एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ एक मामला दर्ज किया गया है। जानकारी के अनुसार, यह बैनर एक नाबालिग लड़के द्वारा लगाया गया था। वहीँ अब इस मामले को लेकर जांच जारी है।

UP Weather Today: प्रदेश में बरसेंगे बादल, कम हो जाएगा गर्मी का प्रकोप, जानिए कब बदलेगा मौसम?