India News (इंडिया न्यूज), Mahakumbh Stampede Latest Updates: महाकुंभ में भगदड़ मचने के बाद अब तक 17 लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है, हालांकि अब तक इस बारे में कोई अधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। इस बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ये वीडियो भगदड़ से पहले का बताया जा रहा है। इस वीडियो में कमिश्नर विजय विश्वास पंत लोगों को नींद से जगाते हुए नजर आ रहे हैं। वो हाथ में माइक लेकर कहते हुए नजर आ रहे हैं कि, सभी श्रद्धालु सुन लें, यहां लेटे रहने से कोई फायदा नहीं है। 

वीडियो हुआ वायरल

आपको जानकारी के लिए बता दें कि, कमिश्नर अपने उद्घोषण में ये कहते हुए भी नजर आये कि, जो सोवत है वो खोवत हैं। उठिए-उठिए स्नान करिये। आपके सुरक्षित रहने के लिए बहुत जरुरी है। अभी बहुत लोग आएंगे और भगदड़ मचने की संभावना है। आप पहले आ गए हैं तो सबसे पहले अमृत मिल जाना चाहिए। सभी श्रद्धालुओं से करबद्ध निवेदन हैं। उठें-उठें-उठें सोएं ना। जब सबसे पहले आ गए हैं तो स्नान करिए। 

आधी रात को जिस घाट पर मची भगदड़, क्यों वहीं स्नान करने को बेचैन हैं श्रद्धालु, आखिर क्या है राज?

महाकुंभ में कब मची भगदड़?

आपको जानकारी के लिए बता दें कि, मौनी अमावस्या के अवसर पर संगम क्षेत्र में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी थी। भीड़ इतनी बढ़ गई कि लोग बैरिकेडिंग तोड़कर सो रहे श्रद्धालुओं पर चढ़ गए। घटना और भीड़ के लगातार बढ़ने के बाद प्रशासन ने अखाड़ों से अस्थायी तौर पर स्नान स्थगित करने का अनुरोध किया। 

सीएम योगी ने की अपील

सीएम योगी ने कहा है कि, जो भी मां गंगा के घाट के पास है, वहीं स्नान करे और संगम नोज की ओर जाने की कोशिश न करे। स्नान के लिए कई स्नान घाट बनाए गए हैं। कोई कहीं भी स्नान कर सकता है। प्रशासन के निर्देशों का पालन करें। व्यवस्था बनाने में सहयोग करें। किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें।

Prayagraj Mahakumbh Stampede : भारत के इस प्रधानमंत्री पर लगा था कुंभ में भगदड़ का आरोप, जब 800 लोगों की गई जान…रो पड़ी थीं भारत माता