India News(इंडिया न्यूज), The miscreant created an atmosphere of vandalism and arson: मणिपुर के पूराचांदपुर जिले के न्यू लमका में कल यानी गुरुवार रात करीब 9 बजे मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह के आज होने वाले कार्यक्रम स्थल पर उपद्रवी ने तोड़फोड़ और आगजनी का माहौल बना दिया। जिसमें सैकड़ों कुर्सियों के साथ कार्यस्थल और ओपन जिम को भी जला दिया।

  • नेताओं ने बंद किया आव्हान
  • सरकार ने जनता की समस्या को नहीं सुना

नेताओं ने बंद किया अह्वाहन

कार्य स्थल को उत्तल पुथल तब किया गया जब आदिवासी नेता के एक मंच ने सुबह 8 बजे से 4 बजे तक पूरे चांदपुर में अह्वाहन बन्द किया था।

सरकार ने जनता की समस्या को नहीं सुना

लोगों का कहना है कि किसानों और अन्य आदिवासी निवासियों के आरक्षित वन क्षेत्रों को खाली करने के अभियान का विरोध वह ज्ञापन सौंपने के बावजूद सरकार ने जनता की समस्याओं को नजरअंदाज किया था ।

ये भी पढ़े:- उद्धव ठाकरे के सलाह पर अजीत पवार ने दिया मुंहतोड़ जवाब, जानिए क्या कहा?