Happy New Year 2023: आज पूरे देश में नए साल का जश्न मनाया जा रहा है। हर तरफ नए साल का बड़ी ही धूमधाम के साथ स्वागत किया जा रहा है। अपने नए साल की शुरूआत सभी भगवान के दर्शन करके करना चाहते हैं। ऐसे में प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग भगवान महाकालेश्वर के दरबार में नए साल की शुरुआत भव्य भस्म आरती के साथ हुई। देशभर से श्रद्धालु भस्म आरती के दर्शन करने के लिए उज्जैन पहुंचे।

महाकालेश्वर मंदिर में उमड़ा भक्तों का सैलाब

आपको बता दें कि आज रविवार को 5 लाख श्रद्धालुओं के उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन करने पहुंचने का अनुमान है। सभी धार्मिक पर्व की शुरुआत भगवान की पूजा-अर्चना से होती है। नए साल की शुरुआत भी राजाधिराज भगवान महाकाल के आंगन में भव्य भस्म आरती के साथ हुई। ऐसे में 31 दिसंबर से ही उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में श्रद्धालु पहुंचने लगे थे। आज के दिन श्रद्धालुओं की भीड़ पुराने सभी रिकॉर्ड तोड़ देगी।

भांग और सूखे मेवों के साथ हुआ महाकाल का श्रृंगार

भगवान महाकाल के दरबार में भस्म आरती के लिए सवेरे सबसे पहले पट खुलने के बाद राजाधिराज भगवान महाकाल का जल अभिषेक किया गया। जिसके बाद राजपुरोहितों और पंडित ने भगवान महाकाल को दूध, दही, शहद, फलों के रस और सुगंधित इत्र से स्नान करवाया। बता दें कि पंचामृत पूजन के बाद ज्योतिर्लिंग भगवान महाकालेश्वर का भांग और सूखे मेवों के साथ आकर्षित श्रृंगार किया गया। जिसके बाद मंदिर में भव्य भस्म आरती हुई।

Also Read: Happy New Year 2023: देश के अलग-अलग हिस्सों में नए साल का जोरदार स्वागत, तमाम शहरों में जश्न का माहौल

Also Read: ग्रेटर कैलाश के नर्सिंग होम में भीषण आग लगने से हड़कंप, हादसे में दो की मौत