Bengal-Assam Border People Riot युवक की मौत से गुस्साए लोगों ने पुलिस बूथ में लगा दी आग
इंडिया न्यूज़, अलीपुरद्वार
पश्चिम बंगाल असम सीमा पर शुक्रवार रात एक युवक की हादसे के बाद हुई मौत के बाद लोगों का गुस्सा इस कद्र भड़क गया कि उग्र भीड़ ने उस पुलिस बूथ को ही आग के हवाले कर दिया जहां युवक की मौत एक दुर्घटना में हो गई थी। लोगों की भीड़ इस दौरान इतनी उत्तेजित थी कि हर तरफ तोड़फोड़ करते हुए आगजनी को अंजाम दे रहे थे।
हाईवे भी किया गया जाम Highway was also jammed
स्थानीय लोगों का गुस्सा इस कद्र भड़का हुआ था कि उग्र भीड़ ने न सिर्फ आगजनी की बल्कि असम और पश्चिम बंगाल की लाइफ लाइन कहे जाने वाले हाईवे को भी बंद कर दिया। इस दौरान सैंकड़ों वाहन उप्रदवियों के गुस्से को देखते हुए जहां थे वहीं थम गए। इस दौरान यातायात पूरी तरह से बाधित हो गया।
चेक पोस्ट के सामने हुआ था हादसा The accident happened in front of the check post
पश्चिम बंगाल-असम सीमा पर आने जाने वाली गाड़ियों की जांच की जाती है। उसी नाके के सामने शुक्रवार की रात एक दुर्घटना हो गई जिसमें एक युवक की जान चली गई। जब इस बात की जानकारी मृतक के परिजनों और गा्रामिणों को लगी तो लोग भड़क गए। इसके बाद गुस्साए लोगों न पुलिस बूथ में तोड़फोड़ करते हुए उसमें आग लगा भी लगा दी। लेकिन इस दौरान किसी भी प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी ने लोगों को शांत कराने की जहमत नहीं उठाई।
Read More: Shopian Encounter नौगाम में छिपे आतंकियों के साथ सुरक्षाबलों की मुठभेड़