India News (इंडिया न्यूज),Ram Navami: रामनवमी के पर्व पर पूरे देश में धूमधाम से तैयारियां चल रही हैं। वहीँ अब पश्चिम बंगाल में छह अप्रैल को रामनवमी पर हिंदू संगठन को हाईकोर्ट ने जुलूस निकालने की इजाजत दे दी है। वहीँ आदेश के जारी होते ही हिंदू सगठनों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। इस आदेश के बाद शुक्रवार को पश्चिम बंगाल सरकार ने सुरक्षा एजेंसियों को हाई अलर्ट पर कर दिया। वहीँ मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सभी समुदाय के लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की बात भी कही है।

  • चप्पे चप्पे पर इंतजाम
  • ड्रोन से की जाएगी निगरानी

शरीर में बढ़ रही है शुगर? तो शरीर फेंकता है ये 4 खतरनाक अलार्म, नज़रअंदाज़ किया तो डायबिटीज देगा ज़िंदगीभर का झटका

चप्पे चप्पे पर इंतजाम

राज्य सरकार ने रामनवमी के लिए सुरक्षा कड़ी कर दी है और संवेदनशील इलाकों में 29 आईपीएस अधिकारियों को तैनात किया है। इसके साथ ही कोलकाता में पांच हजार पुलिसकर्मियों को तैनात करने के निर्देश दिए गए हैं। रामनवमी जुलूसों की तस्वीरें लेने और वीडियो बनाने का भी फैसला किया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार, रामनवमी की आड़ में अशांति फैलाने की साजिश की खुफिया रिपोर्ट मिलने पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इसमें कोलकाता, मुर्शिदाबाद, हावड़ा, पश्चिमी मेदिनीपुर, उत्तर-दक्षिण 24 परगना, अलीपुरद्वार, कूचबिहार आदि में अतिरिक्त पुलिस बल व रैपिड एक्शन फोर्स की तैनाती की गई है।

अपने परिवार के लिए कितनी संपत्ति छोड़ गए मनोज कुमार?

ड्रोन से की जाएगी निगरानी

इस बार रामनवमी पर रविवार को राज्य में दो हजार रैलियां निकालने का ऐलान किया गया है। भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी ने दावा किया है कि डेढ़ करोड़ हिंदू घरों से निकलेंगे। किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए कंट्रोल रूम बनाया गया है। रैलियों पर ड्रोन से नजर रखने की तैयारी है। पिछले दो सालों में राज्य में रामनवमी के जुलूस के दौरान हिंसा की घटनाएं हुई हैं। 2023 में हुगली और हावड़ा में जुलूस के दौरान पथराव की घटनाओं में तीन लोगों की मौत हो गई थी।

बीवी को अकेला छोड़ गए मनोज कुमार, राजकीय सम्मान से पहले पति के सीने पर सिर रख फूट-फूटकर रोईं शशि, घर के बाहर पसरा मातम