India News (इंडिया न्यूज़) , Benjamin Netanyahu: इजरायल-हमास के बीच जंग जारी है। इसी बीच इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है। उनके खिलाफ भ्रष्टाचारा और विश्वास के उल्लंघन का पुराना मामला फिर से शुरु किया गया। इस मामले में 7 अक्टूबर को हमास द्वारा किए गए हमले के बाद, चल रहे युद्ध के कारण कानून मंत्री के आग्रह पर सुनवाई बंद की गई थी। जिसे आज (सोमवार) फिर से जेरुशलम की अदालत में शुरु की गई है।

  • इस मामले में 10 साल की जेल या जुर्माना
  • कोविड और युद्ध की वजह से सुनवाई अधूरी

इस आरोप में मामला दर्ज

मिल रही जानकारी के मुताबिक साल 2019 में इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू पर भ्रष्टाचार, रिश्वतखोरी और ब्रीच ऑफ ट्रस्ट का मामला दर्ज किया गया था। जिसमें नेतन्याहू और उनकी पत्नी सारा पर राजनीतिक समर्थन देने के बदले हॉलिवुड प्रोड्यूसर आर्नन मिलचैन और ऑस्ट्रेलिया के कारोबारी जेम्स पैकर से गिफ्ट लेने का आरोप लगाया गया था। आरोप में कहा गया था कि गिफ्ट में शैंपेन और सिगार दिए गए हैं। इजरायली कानून के मुताबिक इस मामले में 10 साल की जेल या जुर्माना या फिर दोनों संभव है। इसके अलावा ब्रीच ऑफ ट्रस्ट मामले में तीन साल के कारावास का प्रावधान है।

नेतन्याहू ने दी सफाई

बता दें इजरायल में नेतन्याहू सबसे लंबे कार्यकाल तक प्रधानमंत्री पद पर रहने वाले शख्स हैं। उन्होंने इस आरोप को खारिज करते हुए कहा है कि यह आरोप राजनीतिक बदले की भावना से लगाई जा रही है। यह मामला चार साल पुराना है। कोविड और युद्ध की वजह से सुनवाई पूरी नहीं हो पा रही है।

Also Read: