इंडिया न्यूज़ नई दिल्ली

Bhabanipur Bypoll Results : क्या अपनी कुर्सी बचा पाएंगी ममता बनर्जी। पश्चिम बंगाल विधानसभा उपचुनावों में बीजेपी की प्रियंका टिबरेवाल भवानीपुर विधानसभा सीट से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ चुनाव लड़ेंगी। पार्टी ने समसेरगंज सीट से मिलन घोष और जंगीपुर सीट से सुजीत दास को उम्मीदवार बनाया है मुख्यमंत्री बने रहने के लिए ममता बनर्जी का इस सीट से जीतना बेहद जरूरी है, हालांकि यह इतना आसान भी नहीं होगा, क्योंकि भाजपा की प्रियंका टिबरेवाल ने उन्हें कड़ी टक्कर दी है।

आज कड़ी सुरक्षा के बीच भवानीपुर सीट पर हुए उपचुनाव की मतगणना जारी है। भवानीपुर के अलावा शमशेरगंज और जंगीपुर विधानसभा सीटों पर भी हुए उप-चुनाव के नतीजे घोषित कर दिये जाएंगे। भवानीपुर सहित तीन सीटों के लिए 30 सितंबर को हुए उपचुनाव की मतगणना आज कड़ी सुरक्षा के बीच होनी है। आज सुबह 8 बजे से शुरू हुई है वोटों की गिनती। और सीएम पद पर बने रहने के लिए ममता को यह चुनाव जीतना बेहद जरूरी है

तीसरे राउंड कि गिनती के बाद भी कायम है ममता की बढ़त (Bhabanipur Bypoll Results)

भवानीपुर सीट में तीसरे राउंड की वोटिंग के बाद सीएम ममता बनर्जी ने तगड़ी बढ़त बना ली है। सीएम ममता अब 4600 वोटों से बीजेपी की प्रियंका टिबरेवाल से आगे चल रही है। दूसरे राउंड की काउंटिंग में ममता बनर्जी को 5333 वोट मिले, जबकि प्रियंका को 2956 वोट हासिल हुए। मात्र 132 वोट लेकर लेफ्ट तीसरे स्थान पर रहा है।

दुसरे राउंड की गिनती के बाद (Bhabanipur Bypoll Results)

भवानीपुर सीट से दो राउंड की मतगणना के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी करीब 2500 मतों से आगे चल रही हैं।

पहले राउंड से ही आगे चल रही है ममता (Bhabanipur Bypoll Results)

  • पहले राउंड की गिनती के बाद
    मीडिया रिपोर्ट की मानें तो ममता बनर्जी ने भवानीपुर सीट पर आगे चल रही हैं। पहले राउंड की गिनती के बाद वह भाजपा की प्रियंका से करीब 2800 वोट से आगे चल रही हैं।

Also Read : Bollywood Drugs Connection बॉलीवुड नहीं, ड्रगवुड बोलिए जनाब, इंडस्ट्री के 50 `नशेड़ी` स्टार्स के ड्रग कनेक्शन का खुलासा

Connect Us : Twitter Facebook