भवानीपुर विस उपचुनाव में दर्ज की बड़ी जीत
इंडिया न्यूज, कोलकाता:

Bhabanipur Bypoll Results : विधानसभा चुनाव में भाजपा के प्रत्याशी से करीबी हार झेलने के बाद सीएम बनीं ममता बनर्जी ने रविवार को भवानीपुर विधानसभा सीट पर बड़ी जीत दर्ज करते हुए अपनी स्थिति मजबूत कर ली। ज्ञात रहे कि वे विधायक न होते हुए भी पश्चिम बंगाल की सीएम थीं। उन्हें सीएम पद पर बने रहने के लिए छह माह के अंदर किसी भी विधानसभा हलके से चुनाव जीतना जरूरी था। इसके लिए ही भवानीपुर विधानसभा चुनाव कराया गया था। यहां पर उन्होंने अपनी नजदीकी प्रतिद्वंद्धी भाजपा नेता प्रियंका टिबरेवाल को रिकार्ड 58,832 वोट से हराया।

कई राजनीतिक दलों ने दी शुभकांमनाएं

भवानीपुर विधानसभा सीट पर ममता की जीत की यह हैट्रिक है। मतगणना के रुझानों के बीच उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ममता बनर्जी को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि है ये ममता दीदी की जो जीत है वही, सत्यमेव जयते की रीत है।

समर्थकों ने मनाया उत्सव

हालांकि पश्चिम बंगाल में रविवार को कोई उत्सव नहीं था। परंतु हर तरफ उत्सव जैसा नजारा देखने को मिला। ममता बनर्जी के प्रशंसक टीएमसी के रंग में रंगे बाजारों में खुशियां मनाते नजर आए।

Also Read : Bollywood Drugs Connection बॉलीवुड नहीं, ड्रगवुड बोलिए जनाब, इंडस्ट्री के 50 `नशेड़ी` स्टार्स के ड्रग कनेक्शन का खुलासा

Connect Us : Twitter Facebook