India News (इंडिया न्यूज़), पंजाब: मशहूर गायक सिद्धू मूसेवाला का परिवार एक बार फिर से चर्चे में है। सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने मंगलवार के दिन, पंजाब के तत्कालीन सीएम भगवंत मान की सरकार पर आरोप लगाया है। बलकौर सिंह के नवजात बेटे के जन्म के बाद भगवंत सरकार ने बलकौर सिंह से दस्तावेज और सबूत मांगे हैं ताकि साबित हो सके कि ये बेटा उन्हीं का है। सरकार के लगातार सवालों से सिद्धू मूसेवाला का पूरा परिवार परेशान हो चुका है।
बलकौर सिंह जवाब देते हैं
बलकौर सिंह ने 17 मार्च के दिन सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। अपने बेटे शुभदीप की तस्वीर डालते हुए उन्होंने बताया कि सिद्धू की मृत्यु के दो साल बाद उनका छोटा भाई इस दुनिया में आ चुका है, और सभी के आशीर्वाद के लिए धन्यवाद। भगवंत सरकार उनसे दस्तावेज मांग रही है जिसके जवाब में उन्होंने कहा कि जैसे ही उनकी पत्नी रिकवर हो जाएंगी, सभी प्रमाण सरकार को दे दिए जाएंगे। उन्होंने कहा, “हम कानून का पालन करने वाले नागरिक हैं और यहीं रहेंगे।”
पोस्ट पर जनता का मिल रहा प्यार
इस पोस्ट को देखकर सिद्धू के फैन्स काफी खुश है। बहुत से लोग तो शुभदीप (नवजात शिशु) को सिद्धू का ही रूप मान रहे हैं जैसे ये सिद्धू मूसेवाला का दूसरा जन्म हो। सिद्धू मूसेवाला आज भी लोगों के दिल पर राज करते हैं।
ये भी पढ़ें: रूस के रिपोर्ट में किंग चार्ल्स के निधन के दावा, बकिंघम पैलेस ने किया खंडन; जानें मामला