India News (इंडिया न्यूज)Bhagwant Mann: पंजाब के सीएम भगवंत मान ने भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी वाले तो घर-घर सिंदूर भी भेज रहे हैं। इन लोगों ने सिंदूर का मजाक बना दिया है। तो क्या अब वन नेशन वन हसबैंड योजना है? हालांकि, बीजेपी पहले ही उन खबरों का खंडन कर चुकी है, जिसमें कहा गया था कि पार्टी कार्यकर्ता घर-घर सिंदूर पहुंचाएंगे।
लड़कियों के चेहरे पर भगवान भेजते हैं राजयोग का सिग्नेचर, इन 3 जगहों पर तिल का मलतब जान लें
एससी समुदाय के लिए कर्ज माफी की घोषणा
पंजाब के सीएम मान ने मंगलवार (3 जून) को प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने पंजाब में एससी समुदाय के लिए कर्ज माफी की घोषणा की। सीएम ने कहा कि उन्होंने छोटे-मोटे कामों के लिए कर्ज लिया था। किसी कारणवश वे इसे चुका नहीं पाए। ऐसे में हमने उनके कर्ज माफ करने का फैसला किया है।
किसी को वोट बैंक नहीं समझती AAP
मुख्यमंत्री ने कहा कि हम जो वादे करते हैं, उन्हें पूरा करते हैं। बजट में हमारे वित्त मंत्री ने कर्ज माफी की बात कही थी, जिसे हम अब पूरा कर रहे हैं। आम आदमी पार्टी किसी समुदाय को वोट बैंक नहीं समझती। हम सभी को पंजाब समझते हैं। पहले की सरकारों ने सभी को वोट बैंक समझा। कांग्रेस, भाजपा और अकाली दल ने सिर्फ वोट लिया, कर्ज के बारे में नहीं सोचा। हमारी नीयत साफ है।
लुधियाना वेस्ट उपचुनाव पर कही ये बात?
लुधियाना वेस्ट उपचुनाव पर उन्होंने कहा कि चुनाव तो हर कोई जीतने के लिए लड़ता है, लेकिन फैसला जनता को करना होता है। लोकतंत्र में यह अधिकार सभी को है। कौन सी पार्टी हारने के लिए चुनाव लड़ती है?
पंजाब किंग्स को कहा ‘गुड लक’
वहीँ, आईपीएल 2025 के फाइनल मैच को लेकर सीएम मान ने पंजाब किंग्स टीम की जीत की कामना की। उन्होंने कहा, “मैं पंजाब को गुड लक कहूंगा। उस दिन भी मैं 1:30-1:45 तक मैच देख रहा था। पंजाब की टीम ने बहुत ही कमाल का प्रदर्शन किया। आज फाइनल है। आप लोग भी देखें और स्पोर्ट करें।”