आज कल चल राजनीतिक गर्मा-गर्मी के बीच कांग्रेस की और से एक बड़ी बात सामने आई है कांग्रेस की झारखंड यूनिट के अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने शनिवार (5 नवंबर) को बीजेपी पर आरोप लगाया उन्होंने कहा की बीजेपी सरकार कांग्रेस के बढ़ते जनाधार से घबराकर पार्टी नेता राहुल गांधी का मनोबल तोड़ने का प्रयास कर रही है, जिसमें वह कभी सफल नहीं होगी।
कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा..
झारखंड यूनिट के अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा की झारखंड में झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) और कांग्रेस गठबंधन में दरार पैदा करने में असफल केंद्र सरकार अब जांच एजेंसियों के सहारे राज्य में अस्थिरता पैदा करने की कोशिश में है, लेकिन वह इसमें भी कामयाब नहीं होगी झारखंड में सांप्रदायिक शक्तियों की मंशा कभी पूरी नहीं होगी कांग्रेस-झामुमो सरकार किसी तीसरी राजनीतिक शक्ति की मदद की मोहताज नहीं है यह पांच साल का अपना कार्यकाल पूरा करेगी।
हेमंत सोरेन पर भी उठे सवाल
झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन लाभ का पद और अवैध खनन मामले को लेकर आरोपों में घिरे हैं सोरेन के लाभ का पद मामले को लेकर चुनाव आयोग ने झारखंड के राज्यपाल को चिट्ठी लिखी थी इसे लेकर कहा गया था कि चुनाव आयोग ने राज्यपाल से सोरेन की विधानसभा की सदस्यता रद्द करने की सिफारिश की थी लेकिन इसे लेकर राजभवन ने चुप्पी बना रखी है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें की अवैध खनन मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने बुधवार (2 नवंबर) को सोरेन को पूछताछ के लिए समन भेजा था ईडी ने सोरेन को गुरुवार (3 नवंबर) को सुबह साढ़े ग्यारह बजे करीब रांची स्थित दफ्तर में आने के लिए कहा था।
ये भी पढ़ें- Maharashtra: शालीमार एक्सप्रेस के लगेज कंपार्टमेंट में आग लगने से हड़कंप, सुरक्षित हैं सभी पैसेंजर