इंडिया न्यूज (नई दिल्ली) : राहुल गांधी ( Rahul Gandhi) के नेतृत्व में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra ) इन दिनों उत्तर प्रदेश में चल रही है. भारत जोड़ो यात्रा का यूपी ( Uttar Pradesh ) में कुल 3 दिनों का कार्यक्रम था. 3 जनवरी से इस यात्रा का दूसरा चरण शुरु हुआ था. सबसे पहले ये यात्रा यूपी में दाखिल हुई. प्रदेश के गाजियाबाद समेत कई जिलों में ये यात्रा गई. यात्रा के पहले दिन कांग्रेस महासचिव ने प्रियंका गांधी ने गाजियाबाद में लोगों को संबोधित किया.

बुधवार को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी नें बागपत में लोगों को संबोधित किया. उन्होंने महंगाई, बेरोजारी और गरीबी समेत कई मुद्दों पर सरकार को घेरा. राहुल नें अपनी टी शर्ट पर हो रही बयानबाजी को लेकर भी कई बातों को रखा. उन्होंने कहा कि मुद्दा टी शर्ट नहीं होना चाहिए बल्कि वर्तमान सरकार लोगों को मुद्दे से भटकाने का काम कर रही है.

यूपी में यात्रा का आखिरी दिन

यूपी में 3 दिनों के प्रवास के बाद ये यात्रा आज उत्तर प्रदेश से निकल कर हरियाणा में प्रवेश करेगी. इस यात्रा ने यूपी के मात्र पश्चिमी जिलों को छुआ है. ऐसे में बीजेपी लगातार कांग्रेस पर हमलावर है. आज ये यात्रा सुबह शामली जिले के आउलम से शुरु हुई. इस यात्रा में हजारों की संख्या में समर्थक उमड़े. राहुल गांधी के नेतृत्व में ये यात्रा आगे बढ़ रही है. आज इस यात्रा को परियाणा में दाखिल होना है.

ये भी पढ़ें- UP News: राहुल गांधी बोले- टी-शर्ट पर सवाल नहीं, किसान और मजदूर का सर्दियों में बिना गर्म कपड़ों के घूमना असली मुद्दा