Bhim Army Entry in UP Elections
इंडिया न्यूज़, नोएडा।
Bhim Army Entry in UP Elections उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों (Uttar Pradesh assembly elections 2022) में अब चंद्रशेखर आजाद रावण (Bhim Army)खुद के उम्मीदवार उतारने जा रहे हैं। यह बात उन्होंने ग्रेटर नोएडा में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कही। आजाद समाज पार्टी और भीम आर्मी के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद ने इस दौरान कहा है कि हमारे साथ छल किया गया है। हमें अंधेरे में रखा गया और हमारा इस्तेमाल करने की कोशिश की गई है। आजाद ने 33 उम्मीदवारों की सूची जारी करते हुए कहा कि हम सभी सीटों पर चुनाव लड़ेंगे।
Bhim Army Entry in UP Elections
क्षेत्रिय दलों से करेंगे गठजोड़ Bhim Army Entry in UP Elections
भीम आर्मी के संयोजक चंद्रशेखर आजाद ने अपने पत्ते खोलते हुए कहा कि हम स्वामी प्रसाद मोर्य के विरूद्ध चुनाव नहीं लड़ेंगे और न ही कोई उम्मीदवार उतारेंगे। लेकिन बाकी सभी सीटों पर हम अपने उम्मीदवार चुनाव में उतारेंगे। इसके लिए हम क्षेत्रिय दलों से बात भी कर रहे हैं। जल्द ही इस बात की जानकारी सार्वजनिक कर दी जाएगी।
Bhim Army Entry in UP Elections