India News (इंडिया न्यूज),Bhojpur Firing: भोजपुर जिले के उदवंतनगर थाना क्षेत्र के जीरो माइल के नमस्ते मार्ट के मालिक सियाराम सिंह और एल्युमिनियम दुकान पर स्टाफ पप्पू कुमार को अपराधियों ने रविवार की शाम करीब छह से साढ़े छह बजे के करीब गोली मारकर जख्मी कर दिया। जिसका सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। जिसमें दो युवक बाइक से उतरने के बाद दुकान की ओर आते हैं और अंधाधुंध फायरिंग करना शुरू कर देते हैं।
नमस्ते मार्ट के मालिक पर फायरिंग
बता दें कि, इस घटना में दो युवकों को गोली लग जाती है। वहीं सीसीटीवी में दोनों अपराधकर्मी साफ तौर पर दिख रहे हैं। जिसमें एक अपराधी काले रंग का टीशर्ट और पैंट पहना हुआ है और मुंह पर मास्क भी लगाया है। जो दुकान के समीप आता है और बंदूक निकालकर गोली चलने लगता है। वहीं दूसरा उसका साथी चेहरा को ढक कर दुकान की ओर फायरिंग करते हुए जाता है। जिसके बाद दोनों फायरिंग की घटना को अंजाम देने के बाद रोड के दूसरी ओर भी फायरिंग करते हैं और उसके बाद आसानी से भाग निकलते हैं।
Bird Flu: अमेरिकी विशेषज्ञ की भविष्यवाणी, बर्ड फ्लू से होगी अगली महामारी-Indianews