India News (इंडिया न्यूज), Bangladesh Air Force: बांग्लादेश से सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है। जिसमें देश की वायु सेना से संबंधित एक जेट को ट्रिपल रोल करने का प्रयास करते हुए दिखाया गया है। वहीं जब पायलट स्टंट का प्रयास कर रहा था तो विमान टरमैक से टकराकर उछल गया। बांग्लादेश वायु सेना के स्क्वाड्रन लीडर असीम जवाद टॉप गन-शैली की कम ऊंचाई पर ट्रिपल रोल करने का प्रयास कर रहे थे। तभी रूसी निर्मित याकोवलेव याक-130 विमान का धड़ रनवे पर बिखर गया।
हादसा का वीडियो आया सामने
बता दें कि इस हादसे का वीडियो, जो सीसीटीवी फुटेज प्रतीत होता है। पायलट के रुकने से ठीक पहले जेट से धुआं और चिंगारी निकलती दिख रही है। पायलट जवाद और सह-पायलट विंग कमांडर सोहन हसन खान दोनों विमान के नदी में उतरने से पहले बाहर निकल गए। कर्मियों ने दोनों को नदी से बचा लिया। हालांकि, बाद में आसिम की चोटों के कारण अस्पताल में मौत हो गई। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक खान की हालत फिलहाल गंभीर है।
Pakistan: पाकिस्तान ने उठाया बड़ा कदम, की प्राइवेटाइजेशन की घोषणा- Indianews