India News (इंडिया न्यूज),Bhimrao Ambedka: भारतीय जनता पार्टी की रणनीति में बड़ा भारी परिवर्तन आया है बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की तस्वीर लगाना भाजपा के हर पदाधिकारी के कक्ष में अनिवार्य कर दिया गया है।पहले भाजपा के राष्ट्रीय पदाधिकारियों के कक्ष में श्यामा प्रसाद मुखर्जी,दीनदयाल उपाध्याय,अटल बिहारी वाजपेई,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीरें होती थी और अब इन तस्वीरों में बाबा साहब अम्बेडकर की तस्वीर अनिवार्य कर दी गई है।
इसकी शुरुआत खुद भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने संसद भवन स्थित अपने राष्ट्रीय कक्ष में बाबा साहब अम्बेडकर की तस्वीर लगाकर की है। गौरतलब है कि 2024 के लोकसभा चुनावों में बाबा साहब अम्बेडकर और संविधान खत्म करने का नरेटिव भाजपा के खिलाफ बना था जिसके चलते भाजपा को काफी बड़ा नुकसान उठाना पड़ा था। भाजपा की सीटे 303 से कम होकर 240 रह गई थी।
संसद के शीतकालीन सत्र में भी संविधान पर चर्चा के दौरान विपक्षी दलों ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर अंबेडकर के अपमान करने का आरोप लगाया था। आंबेडकर पर भाजपा के खिलाफ विपक्ष द्वारा बनाए जा रहे नरेटिव को तोड़ने के लिए भाजपा अब अपने कार्यालयों में सभी पदाधिकारियों के कक्ष में बाबा साहब अम्बेडकर की तस्वीरें लगा रही हैं।
आंबेडकर के बहाने भाजपा का निशाना देश के दलित वोट पर है जो बड़ी संख्या में है और कभी कांग्रेस तो कभी बसपा को मिलते रहे है। आने वाले समय में बिहार और उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव भी होना है और अंबेडकर की तस्वीर से ही चमत्कार की उम्मीद भाजपा ने लगा रखी है।
अगर आपकी गाड़ी से लगा जाम तो बुरे फंसेंगे आप, देना पड़ेगा भारी जुर्माना; होगी ये ‘बड़ी कार्रवाई’