India News(इंडिया न्यूज),Patanjali: गुरू रामदेव की आयुर्वेद की कंपनी पतंजली के शोध में एक बड़ी बात पता चली है। जहां ये दावा किया गया है कि, पारंपरिक लकड़ी के कोल्हू से निकाला गया सरसों का तेल न केवल कैंसर से बचाता है बल्कि कैंसर को ठीक करने में भी मदद करता है। जानकारी के लिए बता दें कि, इस बात को विश्व प्रसिद्ध शोध पत्रिका ‘फूड केमिस्ट्री’ ने भी माना है। वहीं जर्नल में प्रकाशित शोध के अनुसार, कोल्हू से निकाले गए सरसों के तेल में ऑरेंटियामाइड एसीटेट नामक कैंसर रोधी यौगिक पाया जाता है।

ये भी पढ़े:-NDA BJD Alliance: 15 साल बाद खत्म हुई खटास, बीजेडी एनडीए में लौटने को तैयार 

रामदेव का बयान

वहीं इस शोध के बारे में पतंजलि के योग गुरु स्वामी रामदेव ने जानकारी देते हुए कहा कि, यह सिर्फ एक शोध नहीं है बल्कि यह हमारी गौरवशाली भारतीय परंपरा की श्रेष्ठता पर आधुनिक विज्ञान की मुहर है। इससे यह सिद्ध होता है कि हमारी दिनचर्या में उपयोग की जाने वाली विभिन्न गतिविधियाँ किस प्रकार हमें विभिन्न प्रकार की बीमारियों से लड़ने में मदद करती हैं। यह शोध इस बात की भी पुष्टि करता है कि विज्ञान का असली मतलब सिर्फ बड़ी मशीनें नहीं बल्कि साधारण सी दिखने वाली तकनीकें हैं जो लोगों के जीवन को बेहतर बनाने में बड़ी भूमिका निभाती हैं।

ये भी पढ़े:-Maharashtra: तेंदुए को कमरे में घुसते देख 13 साल के बच्चे ने कर लिया बंद, जानें फिर क्या हुआ

सनातन परंपरा के प्रकृति के अनुकूल

इसके साथ ही रामदेव ने आगे कहा कि, भारतीय सनातन परंपरा प्रकृति अनुकूल विकास और सरल जीवन शैली की पोषक और संवाहक है। इसे विश्व प्रसिद्ध शोध पत्रिका भी प्रमाणित कर रही है। कोल्हू से तेल निकालने की सदियों पुरानी परंपरा न केवल वैज्ञानिक है बल्कि इससे प्रकृति की रक्षा, कुटीर उद्योगों के माध्यम से अधिकांश लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने और सड़कों पर घर-घर घूमकर गौ आधारित उद्योग को फिर से स्थापित करने में भी मदद मिलेगी।

ये भी पढ़े:-Arvind Kejriwal: टीएमसी विधायक तापस रॉय के बीजेपी में शामिल होने पर केजरीवाल की प्रतिक्रिया, जानें क्या कहा