India News (इंडिया न्यूज),Punjab News: पंजाब से सुबह-सुबह एक झंकझोर कर रख देने वाली खबर सामने आ रही है। दरअसल, यहाँ एक पटाखा फैक्ट्री में बड़ा धमाका हो गया जिसकी वजह से फैक्ट्री में बुरी तरह आग लग गई। वहीँ इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 25 अन्य घायल बताए जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, पंजाब के श्री मुक्तसर साहिब से हादसे की बड़ी खबर आई है। बताया जा रहा है कि लंबी के पिंड सिंह वाला पटाखा फैक्ट्री में धमाका हुआ है।
कोरोना नहीं! इस वायरस ने दिल्ली में मचाया कोहराम, 160 मामले आए सामने, डॉक्टरों के भी फुले हाथ-पैर
40 मजदूर थे मौजूद
जैसे ही इस हादसे की सूचना पुलिस प्रशासन को मिली वैसे ही मौके पर पुलिस दमकल विभाग के साथ पहुंची और राहत कार्य चलाया गया। घटना में घायल हुए लोगों को बठिंडा के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीँ बताया जा रहा है कि इस घटना के वक्त पटाखा फैक्ट्री में करीब 40 मजदूर काम कर रहे थे। जबकि वहां काम कर रहे एक मजदूर ने बताया कि रात को जब वो सो रहे थे तो शोर मचा कि फैक्ट्री में आग लग गई है। इससे पहले कि वो कुछ समझ पाते, जोरदार धमाका हुआ।
मलबे में दबे ढेरो लोग
वहीं उन्होंने बताया कि, 15 मजदूर किसी तरह बाहर निकलने में कामयाब हो गए, जबकि करीब 25 लोग मलबे में दब गए। मलबे में दबे लोगों को निकालने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फैक्ट्री में धमाका होने से मौके पर अफरा-तफरी मच गई। आसपास के इलाके में दहशत फैल गई, फिर जब मामला सामने आया तो पुलिस प्रशासन को सूचना दी गई और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया।