India News (इंडिया न्यूज), UP Board Exam 2024: उत्तरप्रदेश बोर्ड की 10वीं और 12वीं परीक्षा 22 फरवरी से शुरू हो चुकी है। इसी बीच आगरा से बड़ी ख़बर सामने आ रह है। बताया जा रहा है कि यूपी बोर्ड के इंटरमीडिएट (12वीं) के दो पेपर लीक हो गए हैं। मिल रही जानकारी के मुताबिक इंटरमीडिएट के जीवविज्ञान (Biology) और गणित (Math) का पेपर लीक हुआ है।

Also Read: लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटी बीजेपी, पीएम मोदी का तमिलनाडु से लेकर ओडिशा तक दौरा तय

नकल माफिया सक्रिय

मिल रही जानकारी के मुताबिक परीक्षा पूर्ण होने से पहले ही व्हाट्सएप के एक ग्रुप पर जीव विज्ञान और गणित का पेपर शेयर किया गया। इस ग्रुप का नाम ऑल प्रिंसिपल ग्रुप बताया जा रहा है । हालांकि इस बार की परीक्षा में जिला प्रशासन द्वारा काफी सख्ती बरती गई है। इसके बावजूद नकल माफिया सक्रिय नजर आ रहे हैं। सूत्रों की मानें तो केंद्र व्यवस्थापक और स्टेटिक मजिस्ट्रेट की लापरवाही से पेपर लीक हुआ।

Also Read: लश्कर-ए-तैयबा का आतंकी अब्दुल करीम टुंडा बरी, सिलसिलेवार विस्फोट से जुड़ा था मामला

शिक्षा विभाग में हड़कंप

पेपर लीक की सूचना के बाद जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया। मिल रही जानकारी के मुताबिक परीक्षा पर्यवेक्षक मुकेश अग्रवाल प्रशासन को सूचना दी। वहीं इस मामले को लेकर प्रशासन की ओर से कहा गया कि पेपर लीक की पर्यवेक्षक करा रहे हैं। इस मामले की जांच की जाएगी। साथ दोषी के मिलने पर उसे जेल भेजा जाएगा । बता दें कि परीक्षा शुरु होने से पहले हीं माध्यमिक शिक्षा के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार ने कहा था कि परीक्षा खत्म होने से पहले यदि उसका प्रश्नपत्र या उसके किसी भाग को वाट्सएप, सोशल मीडिया या अन्य किसी भी सोशल मीडिया पर वायरल किया जाता है तो संबंधित व्यक्ति पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।

Also Read: एक करोड़ परिवारों को मिलेगी 300 यूनिट मुफ्त बिजली, योजना को मिली मंजूरी