India News (इंडिया न्यूज),Jharkhand:झारखंड को नक्सल मुक्त बनाने के उद्देश्य से झारखंड पुलिस और सुरक्षा बल लगातार संयुक्त रूप से बड़े अभियान चला रहे हैं. इसी बीच एक बार फिर झारखंड के लातेहार जिले में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है. इस बार मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने 5 लाख रुपये के इनामी सब-जोनल नक्सली कमांडर मनीष यादव को मार गिराया है. साथ ही इस मुठभेड़ के दौरान सुरक्षा बलों ने 10 लाख रुपये के इनामी कुख्यात नक्सली कुंदन खरवार को भी गिरफ्तार किया है. मुठभेड़ के दौरान सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षा बलों ने 2 ऑटोमेटिक राइफल भी बरामद की है. सुरक्षा बलों का सर्च ऑपरेशन जारी है. सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ की यह घटना हुई है. वहां झारखंड के लातेहार जिले के महुआडार थाना क्षेत्र के क्रमाखाड़ और दोना के बीच गुप्त सूचना मिली थी. इसके आधार पर सुरक्षा बलों द्वारा जंगल में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा था.
इनामी नक्सली गिरफ्तार
इस बीच, पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई, जो रविवार देर रात से सोमवार सुबह तक चली। सुरक्षा बलों की जवाबी कार्रवाई में 5 लाख रुपये का इनामी नक्सली मनीष यादव मारा गया। 10 लाख रुपये का इनामी नक्सली कुंदन खेरवार भी गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने मौके से दो राइफल भी बरामद की है।
पहले भी हुई थी मुठभेड़
इस घटना से ठीक दो दिन पहले झारखंड के लातेहार जिले में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई थी। इस दौरान सुरक्षा बलों ने गुप्त सूचना के आधार पर सदर थाना क्षेत्र के इचाबार जंगल में सुरक्षा बलों द्वारा चलाए जा रहे सर्च अभियान के दौरान हुई मुठभेड़ में 10 लाख रुपये के इनामी कुख्यात जेजेएमपी संगठन सुप्रीमो पप्पू लोहारा और 5 लाख रुपये के इनामी कुख्यात प्रभात गंझू को मार गिराया था। साथ ही एक नक्सली को घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया। तलाशी अभियान के दौरान इंसाफ राइफल भी बरामद की गई।