India News (इंडिया न्यूज), India Canada Dispute: पिछले कुछ दिनों से भारत-कनाडा के बीच तनाव का माहौल बना हुआ है। दोनों देशों के रिश्तों में आई खटास का असर इमीग्रेशन सेंटरों पर पड़ रहा है। जो लोग कनाडा जाने की योजना बना रहे थे वह अपने आवेदन को लंबित रखने के लिए फोन कर रहे हैं। इमीग्रेशन सेंटर संचालकों की मानें तो 40 प्रतिशत लोग आवेदन को फिलहाल रोकने की मांग कर रहे हैं।

दोनों देशों के बीच की बढ़ी टेंशन ने लोगों में डर का माहौल बना दिया है। हालात को देखते हुए दूतावास ने अगर आवेदन अस्वीकार कर दिया तो भविष्य में उन्हें वीजा लगवाने में बहुत परेशानी होगी।  एक्सपर्ट बताते हैं कि वीजा आवेदन फाइल एक बार रद्द होने के बाद दोबारा लगाने में मुश्किल आती है।

कंसल्टेंट दुविधा में

बता दें कि दोनों देशों के बीच बने तनाव के कारण कंसल्टेंट दुविधा में पड़ गए हैं। ऐसे में अगर कनाडा की ओर से स्टडी वीजा पर रोक लगाई जाती है तो कंसल्टेंसी से जुड़े लोगों का बड़ा नुकसान होगा।
कंसल्टेंट कनाडा एजुकेशन फेयर को स्थगित कर रहे हैं। ज्यादातर कंसल्टेंसी कंपनियों को अक्टूबर के पहले सप्ताह तक कनाडा वीजा फेयर कराना था लेकिन अब वह इसे अक्टूबर अंतिम सप्ताह तक टालने का फैसला ले रहे है।
Also Read:-