India News:– Bigg Boss 16 में बुधवार को अर्चना और शिव ठाकरे के बीच हाथापाई होने की वजह से उन्हें शो से बहार कर दिया गया. ये जानकारी ट्विटर हैंडल के माध्यम से मिली। कुछ रिपोर्ट्स के हवाले से ये बात भी सामने आई कि कि अर्चना को बेघर नहीं किया गया है, बल्कि मेकर्स ने उन्हें सीक्रेट रूम में भेजा है। वहीं ये भी कहा जा रहा है कि अर्चना को फिलहाल शो से निकाल दिया गया है पर जल्द ही उन्हें वापस लाया जा सकता है। ये सब चल ही रहा था कि अर्चना के फैंस उन्हें शो में वापस लाने की डिमांड कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर Bring Back Archana Gautam ट्रेंड हो रहा है।

अर्चना के फैंस का कहना लड़ाई में अर्चना की नहीं शिव-साजिद की गलती

अर्चना के फैंस ने सोशल मीडिया पर ट्रेंड शुरू कर दिया है, उनका कहना है कि इस लड़ाई में अर्चना गौतम नहीं, बल्कि शिव ठाकरे और साजिद खान की गलती थी. शिव और निमृत अर्चना को पर्सनल कॉमेंट भी कर रहे थे।

ट्विटर यूजर्स ने ऐसे किया अर्चना को सपोर्ट