India News(इंडिया न्यूज),JDU MPs Meet Nitish Kumar: दिल्ली में विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. की बैठक के बाद उनकी पार्टी जेडीयू के सांसदों ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात की। ये मुलाकात दिल्ली में नीतीश कुमार के आवास पर हुई। मंगलवार को इंडिया अलायंस की बैठक हुई थी जिसमें शामिल होने के लिए नीतीश कुमार दिल्ली गए थे।

सीएम नीतीश ने जदयू सांसदो से की मुलाकात

जेडीयू के 10 सांसद, राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह और बिहार सरकार के मंत्री संजय झा भी नीतीश कुमार के कामराज लेन स्थित आवास पर उनसे मिलने पहुंचे। जेडीयू की ओर से तस्वीरें ट्वीट की गई हैं। कैप्शन में लिखा है, “माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी ने दिल्ली स्थित अपने आवास पर पार्टी सांसदों से मुलाकात की। इस दौरान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद ललन सिंह जी भी मौजूद रहे। नीतीश कुमार की सांसद कविता सिंह, आलोक कुमार सुमन, अजय मंडल, महाबली सिंह, दिनेश चंद्र यादव, रामप्रीत मंडल, चंदेश्वर चंद्रवंशी, दिलेश्वर कामत, दुलाल चंद्र गोस्वामी और सुनील कुमार से मुलाकात हुई।

चर्चा में नीतीश के लिए बनाया गया पोस्टर

इंडिया अलायंस की बैठक में नीतीश कुमार के साथ बिहार के पूर्व सीएम लालू यादव भी शामिल हुए थे। लालू यादव की पार्टी राजद ने इस बैठक को सफल बताया था और कहा था कि सीट बंटवारे समेत रैली को लेकर 15-20 दिनों के भीतर फैसला ले लिया जाएगा। वहीं, बैठक से पहले नीतीश कुमार के समर्थन में लगाए गए पोस्टर काफी चर्चा में रहे, जिसमें लिखा था ‘एक निश्चिय चाहिए, एक नीतीश चाहिए’। हालांकि, दिलचस्प बात यह है कि इस बैठक के एजेंडे में पीएम उम्मीदवार पर चर्चा शामिल नहीं थी, लेकिन फिर भी टीएमसी की ममता बनर्जी ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का नाम प्रस्तावित किया। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी इसका समर्थन किया। ऐसे में राजनीतिक हलकों में यह कहा जा रहा है कि नीतीश कुमार भारत गठबंधन में पीएम की रेस से बाहर हो गए हैं।

यह भी पढ़ेंः-