India News (इंडिया न्यूज़), BSEB 10th Result: बिहार बोर्ड की कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा 2024 देने वाले छात्रों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने 10वीं बोर्ड परीक्षा रिजल्ट घोषित करने की डेट और समय अनाउंस कर दी है। दरअसल, बिहार बोर्ड के 10वीं का नतीजा आज यानी रविवार (31 मार्च) को दोपहर 1:30 बजे जारी किया जाएगा। बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट 2024 की घोषणा बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनन्द किशोर द्वारा की जाएगी। साथ ही एक प्रेस वार्ता कर बोर्ड रिजल्ट की घोषणा की जाएगी। जिसके बाद छात्र बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in या results.biharboardonline.com पर जाकर अपने बोर्ड रिजल्ट की जांच कर सकेंगे।
आज जारी होगा रिजल्ट
बता दें कि, बिहार बोर्ड की तरफ से आज 10वीं का नतीजा जारी किया जाएगा। वहीं रिजल्ट देखने के लिए छात्रों को अपने एडमिट कार्ड में दिए गए रोल नंबर का प्रयोग करना होगा। दरअसल, बिहार बोर्ड की तरफ से एक्स हैंडल पर रिजल्ट जारी करने का तारीख और समय की जानकारी दी गई। इस दौरान बिहार बोर्ड 10वीं के टॉपर के नाम जारी करेगा। वहीं, प्रेस कॉन्फ्रेंस का सीधा प्रसारण बिहार बोर्ड के यूट्यूब चैनलपर किया जाएगा। गौरतलब है कि, बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा 2024 में उत्तीर्ण होने के लिए छात्रों का कम से कम 33 फीसदी अंक की जरूरत होगी। बिहार बोर्ड मैट्रिक के सभी पेपर कुल 100 अंकों के लिए होता है।
ऐसे करें 10वीं रिजल्ट चेक
- बीएसईबी की ऑफिसियल वेबसाइट results.biharboardonline.com पर जाएं।
- फिर होम पेज पर रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
- उसके बाद BSEB Matric Result 2024 Link पर क्लिक करें।
- जिसके बाद अब छात्र अपना रोल कोड और रोल नंबर दर्ज करके सबमिट पर क्लिक करें।
- जिसके बाद आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा।
- फिर रिजल्ट चेक करें और इसे डाउनलोड करें।
FASTag KYC: फास्टैग केवाईसी से जुड़ा यह काम आज निपटा लें, वरना नहीं कर पाएंगे टोल पर पेमेंट