India News(इंडिया न्यूज),Bihar Covid Update: कोरोना वायरस के द्वारा मचाया गया हाहाकार अभी दुनिया भूल भी नहीं पाई है। जिसके बाद बिहार में एक बार फिर कोरोना वायरस ने अपने पैर पसारने लगी है। हालात इतने गंभीर हो गए है कि, रोहतास में एक चार साल की बच्ची की मौत भी हो गई वहीं बात अगर राजधानी पटना की करें तो दो दिनों में 22 लोगों के संक्रमित होने की खबर सामने आ रही है।

ये भी पढ़े:-Israel Hamas war: गाजा में ट्रक से कुचले जाने की घटना पर तुर्की ने कहा- यह मानवता के खिलाफ अपराध

4 साल के बच्चे की मौत

कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए एक चार साल के बच्चे की मौत हो गई। जानकारी के लिए बता दें कि, रोहतास के करगहर थाना क्षेत्र के एक गांव का रहने वाला था। घटना के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम जांच के लिए करगहर गांव पहुंची. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने परिवार के सदस्यों की भी जांच की और उनके सैंपल लिए।

ये भी पढ़े:-Lok Sabha Election: लोकसभा में BJP जीती चुनाव तो सिलेंडर की कीमत होगी 2 हजार’, सीएम ममता बनर्जी ने दिया विवादित बयान

राजधानी में बढ़े मामले

वहीं, राजधानी पटना में पिछले 2 दिनों में कोरोना के 22 नए मामले सामने आए हैं. जिनमें से 13 लोगों के सैंपल बुधवार को और बाकी 9 लोगों के सैंपल मंगलवार को लिए गए. एक बार फिर कोरोना वायरस तेजी से फैलता नजर आ रहा है। इनमें से सबसे ज्यादा कोरोना के मामले राजधानी पटना से सामने आ रहे हैं।

ये भी पढ़े:- Lok Sabha Election: रातभर सीईसी की बैठक में शामिल रहे पीएम मोदी, बहुमत को लेकर हुई एसे प्लानिंग

पटना में इन जगहों पर मिले केस

आपको बता दें कि बिहार में सबसे ज्यादा कोरोना के मामले राजधानी पटना से सामने आए हैं. वहीं, पटना के पालीगंज में कोरोना के 5, अथमलगोला और दुल्हिनबाजार में कोरोना के 2-2 मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही सबलपुर और दौलतपुर से कोरोना का एक-एक मामला सामने आया है। इसके साथ ही जो कोरोना पॉजिटिव लोगों के संपर्क में आए होंगे। उन लोगों के भी सैंपल लिए जाएंगे।

सिविल सर्जन ने दी जानकारी

राजधानी पटना के सिविल सर्जन डॉक्टर ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना पॉजिटिव पाए गए लोगों के संपर्क में आए लोगों का भी सैंपल लिया जाएगा। उनकी रिपोर्ट एम्स, पटना से आयेगी. जानकारी के मुताबिक, राजधानी पटना में रोजाना एक हजार से ज्यादा लोगों की जांच की जा रही है. पिछले दो दिनों में कोरोना ने तेजी से रफ्तार पकड़ी है।