India News (इंडिया न्यूज), Darbhanga News: बिहार के दरभंगा जिले के लहेरियासराय स्टेशन पर एक लड़की और तीन लड़कों ने टीटीई द्वारा टिकट मांगने पर उसकी पिटाई कर दी। जीआरपी ने लड़की समेत दो लोगों को हिरासत में ले लिया है। मारपीट का वीडियो भी सामने आया है। जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार लड़की पुलिस विभाग की विधि शाखा में तैनात बताई जा रही है। लहेरियासराय स्टेशन पर भागलपुर जयनगर इंटरसिटी ट्रेन से यात्रा कर तीन लड़के और एक लड़की प्लेटफॉर्म पर उतरे। इस दौरान वहां मौजूद टीटीई ने उनसे यात्रा टिकट या प्लेटफॉर्म टिकट मांगा। इससे नाराज होकर चारों ने टीटीई की पिटाई शुरू कर दी। 

लहेरियासराय स्टेशन पर मची अफरातफरी

हम आपको जानकारी के लिए बता दें कि, मारपीट के कारण लहेरियासराय स्टेशन पर करीब एक घंटे तक अफरातफरी मची रही। घटना की सूचना मिलते ही जीआरपी थाने की पुलिस ने हंगामा कर रही लड़की और एक लड़के को हिरासत में ले लिया। पिटाई से घायल टीसी को इलाज के लिए डीएमसीएच में भर्ती कराया गया है। बताया जाता है कि समस्तीपुर से भागलपुर इंटरसिटी ट्रेन जैसे ही लहेरियासराय स्टेशन पर रुकी, सैकड़ों यात्री प्लेटफॉर्म पर उतर आए। इस दौरान स्टेशन के मुख्य द्वार पर तैनात टीसी पंकज प्रकाश यात्रियों के टिकट की जांच कर रहे थे। 

‘हमारा हिंदुत्व…’, अबू आजमी के बयान पर उद्धव के लाडले ने ये क्या कह दिया? इंडिया गठबंधन को लेकर किया चौंकाने वाला खुलासा

टिकट मांगने पर चारों ने टीसी के साथ की धक्कामुक्की

बताया जाता है कि इसी क्रम में सुधा कुमारी नामक युवती तीन युवकों के साथ स्टेशन से बाहर जाने लगी। यह देख टीसी पंकज प्रकाश ने टिकट मांगा। इस पर युवती ने टिकट दिखाने के बजाय खुद को पुलिस कर्मी बताकर डराना-धमकाना शुरू कर दिया। बताया जाता है कि टीसी पंकज प्रकाश ने टिकट नहीं होने के कारण जुर्माना भरने को कहा, जिसे सुनते ही युवती व तीनों युवकों ने टीसी के साथ धक्का-मुक्की शुरू कर दी। फिर देखते ही देखते युवती ने टीसी का कॉलर पकड़ लिया और तीनों युवकों ने उसकी पिटाई शुरू कर दी। मारपीट की सूचना पर पहुंची जीआरपी को देखते ही दो युवक भाग निकले। जबकि युवती व एक अन्य युवक को जीआरपी ने हिरासत में ले लिया। बताया जाता है कि हिरासत में ली गई युवती पुलिस विभाग के विधि शाखा में पदस्थापित बताई जाती है।

अंडरवर्ल्ड के सबसे बड़े डॉन की मासूका थी ये बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री? कभी अपने बोल्ड अंदाज से जवां दिलों पर करती थी राज