India News(इंडिया न्यूज़), Mahimap, Bihar: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी और उनके बेटे संतोष मांझी ने थामा एनडीए का दामन थाम लिया है। इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिलने का समय मांगा था, जिसके बाद आज गृह मंत्री अमित शाह के निवास पर माँझी की अमित शाह से मुलाकात हुई। इस मीटिंग में जीतन राम माँझी अपने बेटे संतोष माँझी के साथ पहुँचे थे। मीटिंग में बिहार के बड़े नेता नित्यानन्द राय भी शामिल हुए। जिसके बाद वो अमित शाह की मौजूदगी पर एनडीए में शामिल हो गए।

बता दें, अभी हाल ही में जीतन राम मांझी ने बिहार सरकार से अपना समर्थन वापस ले लिया था। जिसके बाद उनके बेटे और पार्टी के अध्यक्ष संतोष ने नीतीश कुमार पर धोखा देने का आरोप लगाया था। यही नहीं संतोष माँझी ने नीतीश के मंत्रीमण्डल से 14 जून को इस्तीफ़ा दे दिया था।

19 जून से दिल्ली में हैं जीतन राम माँझी और संतोष माँझी

बिहार में उनकी गैरहाजिर में उनकी पार्टी के नेता उनका दामन छोड़ा दिया 20 जून को जेडीयू के प्रदेश कार्यालय में मांझी की पार्टी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष ध्रुव लाल मांझी के साथ आधा दर्जन कार्यकर्ता जेडीयू में शामिल हो गए। जिसके चलते ये माँझी के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। मगर वही दूसरी ओर हम पार्टी का कहना है की जो लोग और कार्यकर्ता जेडीयू में शामिल हुए उससे पार्टी को कोई फ़रक नहीं पड़ता।

नीतीश कुमार को लगा बड़ा झटका

अमित शाह से मुलाक़ात के बाद एनडीए में शामिल हुए जीतन राम माँझी और संतोष माँझी जहाँ एक तरफ़ नीतीश कुमार विपक्षी एक जुटता के लिए जूझ रहे है। वही, राजधानी दिल्ली में माँझी हुए एनडीए में शामिल। नीतीश को जहाँ माँझी के इस्तीफ़े से लगा था झटका अब वही राजधानी दिल्ली में माँझी नीतीश को करारा जवाब देते हुए हुए एनडीए में शामिल। राजधानी दिल्ली में बयान देते हुए संतोष कुमार सुमन ने कहा सीटों का फॉर्मूला आने वाले दिनों में तय होगा।