India News (इंडिया न्यूज़), Bihar: छात्र राजद भारत के प्रथम कार्यक्रम में राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने कहा कि कि हमलोग बीजेपी और नरेन्द्र मोदी को देश से उखाड़ फेकेंगे। लालू यादव ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए अपने अंदाज में कहा कि नरेन्द्र मोदी विदेश में घूम-घूमकर जगह तलाश रहे हैं, वे वहीं पर पिज्जा-बर्गर और चाउमिन-मोमोज खाएंगे।

बता दें कि  बिहार डिप्टी सीएम तेजप्रताप यादव के सरकारी आवास पर आयोजित छात्र राजद भारत के प्रथम कार्यक्रम में राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने अपने चिरपरिचित अंदाज में  पीएम नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा।

PM पर लगाया आरोप

लालू यादव ने लोकतंत्र को लेकर पीएम नरेन्द्र मोदी पर आरोप लगाते हुए कहा, “संविधान को खत्म कर देना चाहते हैं। हम लोग किसी कीमत पर यह नहीं होने देंगे। हम देश की एकता और अखंडता को खत्म नहीं होने देंगे। बाबा साहब भीमराव आंबेडकर के विचारों को खत्म नहीं होने देंगे।”

“गठबंधन बाबा साहेब की विचार धारा वाला”

लालू यादव ने विपक्षी गठबंधन के बाबा साहेेव की विचार धारा बताते हुए कहा कि बाबा साहेब अंबेडकर की विचारधारा को मानने वाली पार्टियां एक साथ आ रही हैं उन्होंने कहा कि बीजेपी का सफाया तय है। आने वाले समय में हम (I.N.D.I.A गठबंधन) महाराष्ट्र में मिलने जा रहे हैं जहां हम आगे की रणनीति को अंतिम रूप देंगे।

ये भी पढ़ें – Chirag Paswan: हाजीपुर सीट को लेकर चिराग पासवान का बड़ा बयान, कहा – कोई शिकायत है तो वो गठबंधन के अंदर बात करें…