India News (इंडिया न्यूज), Female Employee Made Pregnant : काम करने वाली महिलाओं के साथ यौन शोषण का मामले तेजी से सामने आ रहे हैं। अब इसी कड़ी में बिहार से एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां पर एक महिला ने महिला थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई। अपनी शिकायत दर्ज करवाते हुए पीड़िता ने बताया कि, उसेक साथ काम करने वाला एक युवक उसका यौन शोषण करता है और जब वो इसका विरोध करती है तो वो उसके काम में गलतियां निकालता है। फिर नौकरी से निकालने की धमकी देता है। पुलिस ने युवती की तहरीर पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। महिला के साथ योन शोषण का मामला बिहार के किशनगंज का है। पुलिस के मुताबिक पीड़िता जीविका संस्थान में कार्य कर रही थी। वहीं पर ढ़ेकसारा निवासी समीर कुमार बैठा से उसकी मुलाकात हुई।

आरोपित समीर कुमार जीविका में बुक-कीपर के पद पर कार्यरत है। वह छोटी-छोटी बातों को लेकर गलतियां निकाला करता था। नौकरी बचाने के लिए बातों को मानना पड़ता था। आरोप है कि कर्मचारी युवती पर बुरी नजर भी रखता है।

बांग्लादेश की मुसीबत न बन जाए Yunus का आधा ज्ञान, PM Modi पर सवाल उठाने से पहले यहां पढ़ लें पूरा सच

‘नौकरी बचानी है तो मुझे खुश करती रहो’

पीड़ित महिला ने पुलिस को बताया कि, जब मैं उसकी बात नहीं मानती हूं तो वो बस यही कहता है कि मेरी हर बात माननी होगी, नहीं तो नौकरी से हाथ गंवाना पड़ेगा। नौकरी बचानी है तो मुझे खुश करती रहो। आगे युवती ने बताया कि साढ़े चार साल पहले 2020 को वो मुझे बहला फुसलाकर अपने किराए के घर में ले गया और वहां दुष्कर्म किया था। जब महिला ने उसका विरोध किया तो आरोपी ने उसे नौकरी से हटाने की धमकी दी। इसके बाद कई बार उसके साथ शारीरिक शोषण किया।

पीड़ित महिला हुआ गर्भवती

इन सब के बीच कुछ दिनों के बाद पीड़िता गर्भवती हो गई। मामले को दबाने के लिए आरोपी ने पीड़िता को गर्भ गिराने की दवा भी पिलाई। पीड़िता ने प्राथमिकी में बताया है कि वह लोकलाज के कारण अपने घर वालों को भी घटना की जानकारी देने से परहेज कर रही थी। इसके बाद थक हारकर न्याय की गुहार लगाने महिला थाना पहुंची। महिला थानाध्यक्ष सुनीता कुमारी ने बताया कि मामले में पीड़िता के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ कर दिया गया है।

Rahul Gandhi के धक्का कांड के बीच प्रियंका ने पकड़ ली Amit Shah की चाल? दिया ऐसा चैलेंज PM Modi को भी आ जाएगा गुस्सा