India News Bihar (इंडिया न्यूज),Bihar News: छपरा के तरैया थानाक्षेत्र में 1 भयावह रोड हादसे में 2 युवकों की जान चली गई। घटना शनिवार रात स्टेट हाइवे-73 पर रामबाग के पास जयहिंद ढाबा के नजदीक हुई। जहां तेज रफ्तार कार ने 1 बाइक को जोरदार टक्कर मार दी और फिर अनियंत्रित होकर रोड किनारे लगे बिजली के पोल से टकरा गई। उसके बाद कार रोड किनारे खेत में जाकर पलट गई, जिससे दोनों युवकों की मृत्यु हो गई। मृतकों की पहचान गंडार गांव निवासी हैप्पी कुमार और पोखड़ेरा गांव के रहने वाले धनंजय कुमार यादव के रूप में हुई है। धनंजय दिल्ली में 1 निजी कंपनी में कार्य करता था और हाल ही में अपने घर गया था।

धनंजय की भी मौत हो गई

बता दें कि हैप्पी अपने 1 दोस्त की कार में बैठकर तरैया बाजार घूमने के लिए आया था। जैसे ही कार जयहिंद ढाबा के नजदीक पहुंची, उसने बाइक में टक्कर मार दी। इस टक्कर के बाद रोड किनारे बिजली के पोल से टकराने के बाद पलट गई। घटना की जानकारी मिलते ही तरैया थाना पुलिस मौके पर गई और दोनों युवकों को रेफरल हॉस्पिटल तरैया पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने हैप्पी को मृत्यु घोषित कर दिया, जबकि धनंजय को प्राथमिक इलाज के बाद पीएमसीएच पटना रेफर किया गया। उपचार के दौरान धनंजय की भी मृत्यु हो गई।

Ghaziabad Police Lathicharge: बैरिकेड हटा डासना मंदिर जाने का प्रयास,पुलिस ने किया लाठीचार्ज ; जमकर हंगामा