Bihar News: बिहार के सीतामढ़ी के एक गांव से बुरी खबर सामने आई है। दरअसल, बुधवार (1 मार्च) रात यहा एक शादी थी जिसमें जयमाला होने के बाद दूल्हे की स्टेज पर गिरकर मौत हो गई। मौत का कारण डीजे (DJ) बताया जा रहा है। जहां डीजे की कड़क और धमक भरी आवाज से दूल्हे की हार्ट अटैक से मौत हो गई। दोनों परिवारों में दुख की लहर चल गई है।

जयमाला के तुरंत बाद स्टेज पर गिरा दूल्हा

मामले में बताया गया है कि बिहार के सोनबरसा थाना क्षेत्र के एक गांव में शादी हो रही थी। स्टेज पर जयमाला का कार्यक्रम चल रहा था जैसे ही जयमाला की रस्म हुई अचानक से दूल्हा बोहोश हो गया और स्टेज पर ही गिर पड़ा और देखते ही देखते मौके पर ही मौत हो गई। हालांकि दूल्हे को तुरंत पास के चिकित्सक ले जाया गया, जहां जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया गया।

हाल ही में हुआ था माता-पिता का निधन

इस घटना में दूल्हे की पहचान सुरेंद्र कुमार के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि इनके माता-पिता का निधन पूर्व में ही हो हुआ था। यह तीन भाई थे जिसमें सुरेंद्र कुमार सबसे छोटे थे। सुरेंद्र ने हाल ही में ट्रेन के चालक की परीक्षा को पास किया था।

ये भी पढ़ें: आर्थिक संकट के बीच पाकिस्तान का दावा, कहा- ‘भारत से नहीं हो रही कोई बात’