Bihar Shame Again
इंडिया न्यूज़, पटना:
Bihar Shame Again बिहार में मुजफ्फरपुर के बाद एक बार फिर से शेल्टर होम में लड़कियों के साथ यौन शोषण का मामला सामने आया है। इस बार यह घटना पटना में गायघाट स्थित आश्रय घर में हुआ है। इस बात का खुलासा तब हुआ जब उत्तर रक्षा गृह से भागी एक लड़की ने शेल्टर होम के अधीक्षक पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि वह आश्रय गृह में रह रही किशोरियों को नशीले इंजैक्शन देकर बेसुध कर देती है और फिर उन्हें आगे सप्लाई कर देती है।
किशोरियों को नशीले इंजैक्शन देकर बेसुध कर देती है
शेल्टर होम संचालिका पर लगाए गंभीर आरोप Bihar Shame Again
शेल्टर होम से भागी लड़की ने संचालिका पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि वह घर में रह रही लड़कियों को बाहर जाने पर मजबूर करती है। कई बार बाहर से लोग आते हैं और लड़कियों को अपने साथ ले जाते हैं। यही नहीं कई दफा तो नकली परिजन बनाकर लोगों को शेल्टर होम में लाया जाता है और उसके बाद उनसे पैसे लेकर मनचाही लड़की को उनके साथ भेज दिया जाता है।
शेल्टर होम संचालिका पर लगाए गंभीर आरोप
पुलिस थाने पहुंचा मामला Bihar Shame Again
पटना गायघाट स्थित उत्तर रक्षा गृह से फरार हुई लड़की एक संस्था के साथ पुलिस थाने में पहुंच गई है। यहां पीड़ित लड़की ने शेल्टर होम की अधीक्षक पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि घर में रह रही लड़कियों को नशीले इंंजेक्शन देकर उनसे अनैतिक कार्य कराया जाता है। अगर कोई लड़की ऐसा नहीं करती तो उसे प्रताड़ित किया जाता है। यहां तक की उसे कई-कई दिन खाना भी नहीं दिया जाता। जानकारी मिल रही है कि अभी पुलिस ने शिकायत तो ले ली है लेकिन मामला दर्ज नहीं किया।
पुलिस थाने पहुंचा मामला Bihar Shame Again
Read More: Bihar Exam Rigged छात्रों ने बुलाया आज बिहार में बंद, यूपी में डीजीपी ने जारी किया अलर्ट
विभाग ने दिए जांच के आदेश Bihar Shame Again
शेल्टर होम का मामला उछलते ही समाज कल्याण विभाग के हाथ पैर फूल गए। आनन-फानन में विभाग के निदेशक राजकुमार ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं। बता दें कि इसी प्रकार का एक मामला बिहार के ही मुजफ्फरपुर में पहले भी हो चुका है। लेकिन अब की बार लड़की का सोशल मीडिया पर वीडिया वायरल हो रहा है और मामला भी पहले की तरह ही तूल पकड़ता जा रहा है।
विभाग ने दिए जांच के आदेश Bihar Shame Again
Connect With Us : Twitter Facebook