India News (इंडिया न्यूज़), Shakti, Bihar: जिले के हायाघाट प्रखंड में मिर्जापुर पंचायत के मुखिया राज कुमार चौधरी की दबंगई देखने को मिली है। दबंग मुखिया एक बुजुर्ग की बड़ी बेरहमी से पिटाई सिर्फ इस लिए कर दी की बुजुर्ग ने जिलाधिकारी के समक्ष नल जल योजना की शिकायत कर दी। जैसे ही जिलाधिकारी योजना का निरीक्षण कर लौटे। वैसे ही मुखिया राज कुमार चौधरी अपने समर्थक के साथ बेरहमी से पिटाई कर दी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
क्या है पूरी कहानी
वही पीड़ित सुरेंद्र चौधरी ने बताया, ‘जिलाधिकारी राजीव रौशन बुधवारी जांच के दौरान हमारे पंचायत में निरीक्षण करने आए थे। उसी क्रम में जिलाधिकारी बसहा गांव की जनता से वहां की समस्या को सुना। उसी क्रम में उन्होंने मुझसे भी बात की तो मैंने जल नल योजना के संबंध में बताया कि मेरे घर में जल नल का कनेक्शन नहीं है। जिसके कारण हमें काफी दिक्कत होती है और पानी दूसरे जगहों से लाना पड़ता है।’
जिस पर जिलाधिकारी ने कहा कि ठीक है मैं मैडम से कहता हूं वह आपके घर पर पानी उपलब्ध करा देगी। वहां से जिलाधिकारी पंचायत भवन चले गए। जहां उनका स्वागत किया गया तथा उन्होंने वहां पर मौजूद जनताओं के साथ उन्होंने संवाद किया। जिसके बाद वे वापस लौट गए। उनके जाने के बाद हमारे पंचायत के मुखिया राजकुमार चौधरी व उनके समर्थकों ने मुझे गाली गलौज देते हुए हमारे साथ मारपीट करने लगे। वहीं उन्होंने कहा कि इस बात की शिकायत हमने ऑनलाइन दरभंगा के जिलाधिकारी से की है।
ये भी पढ़ें- Maharashtra: महाराष्ट्र कोर्ट ने बलात्कार और हत्या के आरोपी को सबूतों की कमी के कारण किया बरी