India News (इंडिया न्यूज), Pm Modi Bill Gates conversation: दुनिया के सबसे अमीर लोगों की सूची में शामिल बिल गेट्स और पीएम मोदी के बीच कई मुद्दों पर खास बातचीत हुई। बातचीत के दौरान जी20 समिट 2023 से लेकर डिजिटल इंडिया जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई। इस दौरान पीएम ने डिजिटल इंडिया पर भी अपने विचार रखे।

बिल गेट्स के सवाल और मोदी के जवाब

बातचीत के दौरान बिल गेट्स ने कहा कि भारत को जी20 की मेजबानी करते देखना बहुत अच्छा लगा। इसके साथ ही उन्होंने पीएम मोदी से कई सवाल भी पूछे, जिनका पीएम ने जोरदार जवाब दिया। बिल ने पूछा कि आप भारत में डिजिटलीकरण को कैसे देखते हैं। इस पर पीएम ने कहा कि मेरा विचार स्पष्ट है कि हर भारतीय डिजिटल इंडिया के हमारे अभियान से जुड़े, यही हमारा फोकस है।

नमो ऐप देखकर बिल गेट्स हुए हैरान!

इस दौरान पीएम ने बिल को नमो ऐप भी दिखाया। इसमें पीएम मोदी और बिल गेट्स की कई पुरानी मुलाकातों की तस्वीरें थीं, जिन्हें देखकर बिल हैरान रह गए।

यह भी पढ़ेंः- Earthquake in Afghanistan: अफगानिस्तान में महसूस हुए भूकंप के झटके, इतनी रही तीव्रता