India News (इंडिया न्यूज), Bimari Mukt Bharat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अपने देश को लेकर कई सपनें हैं। उनमें से एक सपना बीमारी मुक्त भारत का भी है। पीएम मोदी के इस सपने को मधुरिमा सेवा संस्कार फाउंडेशन के संस्थापक और सीईओ डॉ. स्वप्ना वर्मा ने कहीं न कहीं पूरा कर के दिखाया है। स्वास्थ्य के क्षेत्र में इस उपलब्धि के लिए आईटीवी नेटवर्क की ओर से डॉ. स्वप्ना वर्मा को #SushrutaAwards से नवाजा गया।

निशुल्क सुविधाएं

डॉ. वर्मा ने अब तक लगभाग 55000 लोगो को संपूर्ण स्वास्थ्य जांच, निशुल्क रक्त परीक्षण, दवा वितरण के साथ डिजिटल स्वास्थ्य प्रोफ़ाइल बना चुकी हैं। जो निश्चित तौर पर भारत को नई दिशा दे रहा है।डॉ. स्वप्ना सामाजिक उद्यमी के रूप में बहुत बड़ी भूमिका निभा रही हैं। इनके इस प्रोजेक्ट ने सही समय पर ब्लड टेस्ट करके कई लोगों को बड़ी बीमारी होने से पहले आगाह किया है। जिससे लोगों को बचाया जा सकता है।

वन नेशन-वन कार्ड संकल्‍प

डॉ स्वप्‍ना वर्मा का सपना है कि पीएम के ‘वन नेशन-वन कार्ड’ संकल्‍प को जल्‍द से जल्‍द पूरे देश में लागू किया जाए। इसे जमीनी स्तर लाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। जिसके तहत लोगों का हेल्थ प्रोफाल बनाया जा रहा है। जिससे की जरुरत पड़ने पर सिंगल क्लिक में सारी पेशेंट हिस्ट्री को प्राप्त किया जा सके। साथ ही उनके हालत और पुराने स्वास्थय रिपोर्ट को देखते हुए आगे का इलाज किया जा सके। साथ लोगों को सही लाइफस्टाइल अपनाने के लिए भी प्रेरित किया जा रहा है। जिससे की बिमारियों से बचा जा सके।

Also Read: