India News (इंडिया न्यूज),Bittu Bajrangi: नूंह हिंसा मामले में आरोपी गोरक्षक बिट्टू बजरंगी उर्फ राजकुमार पांचाल ने बड़ा दावा किया है कि उनके फ़ोन पर एक अज्ञात कॉलर ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी है। धमकी मिलने के बाद उन्होंने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है।
पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि गौरक्षा बजरंगी फोर्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष बिट्टू बजरंगी ने अपनी शिकायत में कहा है कि 21 अप्रैल की सुबह उसके मोबाइल पर एक व्हाट्सएप कॉल आई। इसमें कॉलर ने उसके साथ गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी दी।
बेनजीर भुट्टो की सरकार में था जलवा, अब पाकिस्तान का पूर्व सांसद भारत में बेचता है आइसक्रीम, जानें कैसे हुई ये हालत?
पुलिस ने कहा?
पुलिस के अनुसार, बिट्टू बजरंगी ने कहा, “फोन करने वाले ने मुझे धमकी दी कि अगर मैं मेवात आया तो वह मुझे गोली चलाकर जान से मार देगा। गोरक्षक बिट्टू बजरंगी ने यह भी दावा किया कि मुस्लिम समुदाय पिछले कई सालों से उससे नाराज हैं और वे बार-बार कहते हैं कि वे उसे मार देंगे।”
पुलिस के मुताबिक, बजरंगी ने अपनी शिकायत में कहा है कि उसकी जान और माल को लगातार खतरा बना हुआ है। उसने मांग की है कि उसे पर्याप्त सुरक्षा मुहैया कराई जाए। एक अधिकारी ने बताया कि मामले के संबंध में सोमवार को फरीदाबाद के सारन थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। मामले की जांच की जा रही है।
बिट्टू बजरंगी और विवादों से उनका नाता
बता दें कि गौरक्षक बिट्टू बजरंगी ने 2024 के हरियाणा विधानसभा चुनाव में फरीदाबाद के एनआईटी विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ा था। गौरक्षक बजरंग फोर्स बनाने वाले बिट्टू बजरंगी का विवादों से पुराना नाता है। बजरंगी नूंह हिंसा मामले में आरोपी है। 2023 में नूंह में हिंसा भड़क उठी थी, जब भीड़ ने विश्व हिंदू परिषद द्वारा निकाले गए जुलूस पर हमला कर दिया था।