India News (इंडिया न्यूज), BJP-AIADMK Alliance In TamilNaidu : इस वक्त की सबसे बड़ी खबर तमिलनाडु से आ रही है. यहां आगामी विधानसभा चुनाव में AIADMK और BJP मिलकर चुनाव लड़ेगी. दोनों पार्टियों के बीच गठबंधन का ऐलान खुद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने किया है। इस दौरान उनके साथ AIADMK नेता पलानीस्वामी और पूर्व बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के अन्नामलाई भी नजर आए. आपको बता दें कि अमित शाह तमिलनाडु के दौरे पर पहुंचे हैं।

इस गठबंधन पर बोलते हुए अमित शाह ने कहा कि बीजेपी और AIADMK के बीच गठबंधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राष्ट्रीय स्तर पर चुनाव लड़ा जाएगा। वहीं तमिलनाडु में AIADMK नेता के नेतृत्व में लड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी और तमिलनाडु की पूर्व सीएम जयललिता ने कई सालों तक राष्ट्रीय राजनीति में साथ काम किया है। उन्होंने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि आगामी चुनावों में एनडीए को फिर से भारी बहुमत मिलेगा और तमिलनाडु में एक बार फिर एनडीए की सरकार बनेगी।

‘जनता डीएमके से जवाब चाहती’

गृह मंत्री अमित शाह ने आगे कहा कि तमिलनाडु की जनता असली मुद्दों को जानती है। हम उसी को लेकर जनता के बीच जाएंगे। मेरा मानना ​​है कि तमिलनाडु की जनता डीएमके से जवाब चाहती है। अब यह गठबंधन स्थायी होने जा रहा है, इसीलिए इसमें समय लगा। भारतीय जनता पार्टी तमिल भाषा पर गर्व करती है। संसद में सांगोल को पीएम मोदी ने ही रखा।

डीएमके शासन 39000 करोड़ का घोटाला

केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा, तमिलनाडु में डीएमके पार्टी सनातन धर्म, त्रिभाषा नीति और ऐसे कई मुद्दे उठा रही है, जिनका उद्देश्य मुख्य मुद्दों से ध्यान भटकाना है। आगामी चुनावों में तमिलनाडु की जनता डीएमके सरकार के बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार, कानून व्यवस्था, दलितों और महिलाओं पर अत्याचार के मुद्दों पर वोट करने जा रही है। डीएमके सरकार ने 39000 करोड़ रुपये का शराब घोटाला, रेत खनन घोटाला, ऊर्जा स्कैन, मुफ्त धोती स्कैन, परिवहन घोटाला जैसे कई घोटाले किए हैं, जिसके लिए उसे जनता को जवाब देना होगा।

‘गुलामी के कालखंड में…,’ आनंदपुर धाम पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी ने कह दी बड़ी बात, क्यों करना पड़ा युद्ध और संघर्ष का जिक्र?

हिंदू तिलक की यौनांग से तुलना करने वाले DMK नेता पर एक्शन, पार्टी ने छीना पद, मचा हंगामा