India News (इंडिया न्यूज), BJP On Gaurav Gogoi Wife : बीजेपी ने कांग्रेस के नेता गौरव गोगोई की पत्नी पर बड़ा आरोप लगाते हुए उनका पाकिस्तान और इसकी खुफिया एजेंसी ISI के साथ संबंध होने का आरोप लगाया है। इन आरोपों को लोकसभा में विपक्ष के उपनेता ने ‘हास्यास्पद और मनोरंजक’ बताकर खारिज कर दिया है।
इन आरोपों पर पलटवार करते हुए गोगोई ने बीजेपी पर निशाना साधा और उसे निराधार बताया। उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी के पास उठाने के लिए कोई मुद्दा नहीं है। हालांकि आरोपों का जवाब देते हुए गोगोई ने कहा कि अगर मेरी पत्नी ISI की एजेंट है तो मैं रॉ का एजेंट हूं।
असम सीएम बिसवा सरमा ने लगाए आरोप
असम के सीएम हिमंत बिसवा सरमा ने इस मुद्दे पर पोस्ट करके कहा कि, आईएसआई से संबंध, युवाओं को बरगलाने और कट्टरपंथी बनाने के लिए पाकिस्तान दूतावास में ले जाने व पिछले 12 वर्षों से भारतीय नागरिकता लेने से इनकार करने के आरोपों के बारे में गंभीर सवालों के जवाब दिए जाने की जरूरत है।’ उन्होंने कहा,’इसके अलावा धर्मांतरण गिरोह में भागीदारी और राष्ट्रीय सुरक्षा को अस्थिर करने के लिए जॉर्ज सोरोस समेत बाहरी स्रोतों से पैसा हासिल करना गंभीर चिंता का विषय है, जिसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। सरमा की पोस्ट का हवाला देते हुए गोगोई ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री के परिवार के ज़रिए किए गए अलग-अलग जमीन घोटालों की जानकारी दिल्ली में भाजपा नेताओं को दी गई है।
बीजेपी पर परिवार को बदनाम करने का आरोप
गौरव गोगोई ने बीजेपी पर आरोप लगाया कि पिछले साल के लोकसभा चुनावों से पहले उनके और उनके परिवार को बदनाम करने के लिए इसी तरह का अभियान चलाया था और लोगों ने जवाब में उन्हें जोरहाट संसदीय क्षेत्र से चुना था। गोगोई की यह प्रतिक्रिया भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया के आरोप के बाद आई है। भाटिया ने आरोप लगाया,’लोकसभा में विपक्ष के उपनेता गौरव गोगोई की पत्नी एलिजाबेथ कोलबर्न के पाकिस्तान योजना आयोग के सलाहकार अली तौकीर शेख और ISI से संबंध सामने आए हैं।