BJP attack on Opposition: “दिन में सपने देख रहे हैं लालू और नीतीश..,” विपक्षी एकता पर रविशंकर प्रसाद का कटाक्ष
BJP attack on Opposition
India News (इंडिया न्यूज़), BJP attack on Opposition: पटना में हुई विपक्षी एकता की बैठक के बाद देश की राजनीति गर्म हो गई है। बीजेपी लगातार विपक्ष की कई पार्टियों के कई पूराने मुद्दों के खोद कर निकाल रही है। बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने शनिवार को विपक्षी दलों की बैठक का मजाक उड़ाते हुए कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राष्ट्रीय जनता दल के नेता लालू प्रसाद यादव ‘दिवास्वप्न’ देख रहे हैं। इसके अलावा रविशंकर प्रसाद ने उन दोनों नेताओं को दिवंगत प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा लगाए गए आपातकाल के दौरान दी गई पीड़ा की याद भी दिलाई।
आपातकाल के दौरान लालू और नीतीश जेल गए- रविशंकर प्रसाद
उन्होंने कहा कि देश में आपातकाल के दौरान लालू और नीतीश जेल गए थे। इंदिरा शासन के दौरान उन्हें कितना कष्ट सहना पड़ा था। लेकिन वह ये सब भूलकर अब सत्ता के लिए राहुल गांधी से दोस्ती कर रहे हैं। बीजेपी नेता ने लालू द्वारा राहुल गांधी को शादी करने का सुझाव दिए जाने की भी खिल्ली उड़ाई।
विश्व के बड़े नेताओं के साथ बढ़ रहा मोदी का कद
विपक्ष पर हमला करते हुए प्रसाद ने कहा, “देखते हैं वे (विपक्ष) पीएम मोदी के विरोध में कहां तक एकजुट रहेंगे और सत्ता हासिल करने के लिए क्या कर सकते हैं। उन्होंने लोकतंत्र और समानता के साझा सिद्धांतों पर आधारित पीएम नरेंद्र मोदी की संयुक्त राज्य अमेरिका यात्रा को सफल बताया।” विश्व के एक बड़े नेता के रूप में पीएम मोदी के बढ़ते कद का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि लोगों ने देखा है कि जो नेता ईमानदार होता है, वह हमेशा पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में आता है।
मुदित गोस्वामी, प्रयागराज से ताल्लुक रखते हैं. Delhi university से पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त कर Paigam.Network जैसी संगठन के साथ बतौर रिसर्चर और कॉन्टेक्ट राइटर काम कर चुके हैं. पत्रकारिता जगत में 3 से अधिक सालों के अनुभव के साथ इंडिया न्यूज़ में पॉलिटिक्स और धर्म से जुड़ी खबरें/स्टोरी लिखना पसंद करते हैं.