India News(इंडिया न्यूज), Lok Sabha Election 2024: ओडिशा में आगामी लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) और बीजू जनता दल (BJD) के बीच गठबंधन लगभग तय हो गया है और सीट बंटवारे का फॉर्मूला भी सामने आ गया है।
गठबंधन को लेकर चल रही है बातचीत
बीजेपी और बीजेडी ओडिशा में गठबंधन कर सकते हैं और लोकसभा और विधानसभा चुनाव मिलकर लड़ सकते हैं। आज बीजेपी कोर कमेटी की बैठक में गठबंधन की रूपरेखा तय होने की उम्मीद है। पिछले एक हफ्ते से दोनों पार्टियों के वरिष्ठ नेताओं के बीच गठबंधन को लेकर बातचीत चल रही है।
ये भी पढ़ें- West Bengal: शेख शाहजहां के आदमी फैला रहे दहशत, पीएम मोदी से मिल संदेशखाली की पीड़ित महिलाओं ने सुनाई…
सीट बंटवारे का फॉर्मूला आया सामने
सूत्रों के मुताबिक लोकसभा चुनाव में बीजेपी 11-14 सीटों पर और बीजेडी 7-10 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है, जबकि विधानसभा चुनाव में बीजेडी 95-100 सीटों पर और बीजेपी 46-52 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है। अगले एक-दो दिन में आधिकारिक घोषणा होने की संभावना है।
ये भी पढ़े:-भारत और साउथ कोरिया इन क्षेत्रों में बढ़ा सकता है दोस्ती, JCM के बैठक में बोले S Jaishankar