India news (इंडिया न्यूज़), BJP:साल के अंत में छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव होना है। भारतीय जनता पार्टी ने चुनावी अधिसूचना जारी होने से पहले ही उम्मीदवारों की चयन की तैयारी शुरु कर दी है। दिल्ली में आयोजित केंद्रीय चुनाव समिति के बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आलावा, पार्टी अध्यक्ष पेजी नड्डा समेत कई बड़े नेता शामिल हुए।भाजपा के इतिहास में यह पहली बार है जब पार्टी चुनावी घोषणा होने से पहले उम्मीदवारों की चयन के लिए बैठक कर रही है।
बैठक में पीएम समेत कई बड़े नेता
दिल्ली में आयोजित यह बैठक कई मायनों में अहम माना जा रहा है। क्योंकि इसमें प्रधानमंत्री के आलावा केंद्रीय चुनाव समिति के कई सदस्य शामिल थे। मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रह है कि पार्टी ने A, B,C और D कैटेगरी में विधानसभा सीटों का बटवारा किया है। 27 विधानसभा सीटों को A कैटेगरी में शामिल किया है। बता दें कि भाजपा ने चार कैटेगरी बनाई है। A कैटेगरी में वैसे विधानसभा सीटों को रखा गया गया है जहां पार्टी को पूरा भरोषा है कि वह चुनाव जीत में जीत दर्ज करेगी।
A,B,C और D कैटेगरी का क्या मतलब
भारतीय जनता पार्टी ने छत्तीसगढ़ के कुल 90 सीटो का अलग- अलग कैटेगरी बनाया है। B कैटेगरी में वैसे विधानसभा सीटों को शामिल किया गया है। जहां से कभी भाजपा उम्मीदवार को जीत और हार दोनों मिली है। वहीं C कैटेगरी में वैसे उम्मीदवार को रखा गया है जहां से पार्टी को पहले दो बार से ज्यादा पराजय हाथ लगी है। D कैटेगरी में वैसी सीटें है
जहां से कभी भी भारतीय जनता पार्टी चुनाव नहीं जीत पाई है। बैठक में सबसे कम जानाधार वाले सीटों पर ज्यादा जोड़ दिया गया ताकी अगले विधानसभा चुनाव में पार्टी बेहतर प्रदर्शन कर पाए। प्रधानमंत्री के साथ करीब डेढ़ घंटे तक चली इस बैठक में पार्टी ने स्थानीय मुद्दों पर ज्यादा जोड़ दिया। सूत्रों के अनुसार यह भी बताया गया कि सभी सीटों पर जातिय समीकरण को ध्यान में रखकर उम्मीदवारों का चयन किय जाने पर भी चर्चा की गई है।
यह भी पढ़े।