India News (इंडिया न्यूज), BJP Called Rahul Gandhi Traitor : इंडिया ब्लॉक राहुल गांधी के नेत्तव में पिछले काफी समय से अडानी को लेकर पीएम मोदी और बीजेपी पर हमले कर रही है। सड़क से लेकर संसद तक विपक्ष इस मुद्दे को लेकर मोदी सरकार को घेर रहा है। विपक्ष के इस विरोध की वजह से सदन की कार्यवाही भी नहीं चल पा रही है। अब इसी को लेकर बीजेपी ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए हमला किया है। बीजेपी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने राहुल गांधी पर बयान देते हुए कहा है कि, आप सब देख रहे हैं कि संसद में क्या हो रहा है। देश की अर्थव्यवस्था को खराब करने की कोशिश की जा रही है। भारत के शोयर मार्कट को टारगेट किया जा रहा है। बीजेपी प्रवक्ता ने आगे कहा कि भारत के शेयर मार्केट को टारगेट किया जा रहा है। भारत के उघोगपति को टारगेट किया जा रहा है। कुछ ताकतें भारत को तोड़ने की कोशिश में लगी हुई हैं।

राहुल गांधी को बताया देशद्रोही

संबित पात्रा ने एलओपी राहुल गांधी देशदोही बताया है। उन्होंने कहा कि राहुल जॉर्ज सोरोस ओपेन सोसाइटी को फंडिंग करते है। देश के खिलाफ प्रोपगेंडा फैलाते हैं। ये मुद्दा गंभीर हैं। ये देश की एकता और संप्रभुता का मुद्दा है। पात्रा ने कहा कि कुछ ताकतें भारत को तोड़ना चाहती हैं। फ्रेंच न्यूज पेपर मीडिया ने इसका कुछ खुलासा किया है। राहुल गांधी भी जॉर्ज सोरोस से मिलें हुए हैं।

इस साल के आंकड़ें से सामने आई सबसे बड़ी सच्चाई…730 जवानों ने की आत्महत्या, 55000 कर्मियों ने दिया इस्तीफा, पैरामिलिट्री फोर्स का डेटा आया सामने

कांग्रेस महासचिव ने साधा निशाना

अडानी मुद्दे को लेकर कांग्रेस सांसद और महासचिव (संगठन) के.सी. वेणुगोपाल का भी बयान सामने आया है। वेणुगोपाल ने कहा कि, इस देश में सबसे बड़ा भ्रष्टाचार हो रहा है और सरकार इस पर चर्चा करने के लिए तैयार है, वे अडानी का नाम सुनने के लिए तैयार नहीं है। हम देश को बताना चाहते हैं कि यह सबसे बड़ा भ्रष्टाचार हो रहा है, लेकिन सदन इसपर चर्चा के लिए तैयार नहीं है।

कांग्रेस का जैकेट वाला विरोध

आज संसद भवन परिसर में विपक्ष का अनोखा प्रदर्शन देखने को मिला। संसद भवन परिसर में विपक्षी दलों के सांसद प्रदर्शन करने के लिए विशेष रूप से जैकेट पहनकर आए इनके जैकेट के पीछे लिखा हुआ था ‘मोदी अडानी एक है ,अडानी सेफ है’। लेकिन आज लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी सफेद T शर्ट पहने हुए थे। उनके T shirt के पीछे वही स्लोगन लिखा हुआ था जो अन्य विपक्षी दलों की जैकेट पर लिखा हुआ था।

‘मोदी और अडानी एक हैं’…संसद में राहुल और प्रियंका ने किया खास तरह से विरोध, वीडियो देख पकड़ लेंगे सिर