India News (इंडिया न्यूज), Maharashtra CM News: महाराष्ट्र में आज सीएम और डिप्टी सीएम के नाम का ऐलान होने जा रहा है। सवाल यह है कि क्या भाजपा देवेंद्र फडणवीस के नाम पर मुहर लगाएगी, या फिर कोई सरप्राइज मिलेगा? हालांकि, सीएम और डिप्टी सीएम के पदों को लेकर खींचतान खत्म हो गई है, असली विवाद अब यह है कि महायुति में दूसरा नंबर यानी मझला भाई कौन होगा? महाराष्ट्र चुनाव में भाजपा ने 132 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनने का दावा किया है, और महायुति में उसका “बड़ा भाई” होने का दावा भी स्पष्ट है। लेकिन अब सवाल यह है कि दूसरे नंबर पर कौन रहेगा – एकनाथ शिंदे की शिवसेना या अजित पवार की एनसीपी?
एनसीपी और शिवसेना के बीच नंबर 2 की जंग
एनसीपी और शिवसेना के बीच अब नंबर 2 की लड़ाई छिड़ गई है। एनसीपी का कहना है कि उसका स्ट्राइक रेट अच्छा है, इसलिए वह शिंदे की शिवसेना से ज्यादा पोर्टफोलियो का हकदार है। वहीं, शिंदे ने साफ कह दिया है कि महायुति में शिवसेना ही दूसरे नंबर की पार्टी है। महाराष्ट्र सरकार में पोर्टफोलियो को लेकर भी खींचतान जारी है। भाजपा 20-22 पोर्टफोलियो रखने का इरादा रखती है, जबकि शिंदे की शिवसेना को 10-12 पोर्टफोलियो मिलने की संभावना है। एनसीपी को 8-10 पोर्टफोलियो मिल सकते हैं, लेकिन एनसीपी ने शिंदे की शिवसेना के बराबर कैबिनेट पदों की मांग की है, जिसे भाजपा और शिंदे कैंप नकार रहे हैं।
एनसीपी की मांग: शिवसेना से अधिक पोर्टफोलियो
अजित पवार की एनसीपी सीएम पद की रेस से बाहर है, लेकिन वह डिप्टी सीएम बनने के साथ-साथ शिंदे की शिवसेना से अधिक पोर्टफोलियो की मांग कर रही है। एनसीपी के नेता दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिलकर कैबिनेट गठन पर चर्चा कर रहे हैं। एनसीपी का दावा है कि शिवसेना और एनसीपी को समान मात्रा में मंत्रिमंडल पद मिलनी चाहिए। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भाजपा को 132, शिवसेना को 57 और एनसीपी को 41 सीटें मिली थीं। इस तरह महायुति ने 230 सीटों के साथ सरकार बनाई है, लेकिन अब नंबर 2 की लड़ाई भाजपा के भीतर और महायुति में जारी है।
राजस्थान CM भजनलाल ने यूपी के CM योगी को लिखा पत्र, महाकुंभ में राजस्थान के लिए मांगी अलग से जमीन